नागौरPublished: Aug 19, 2023 11:13:46 am
Kirti Verma
कस्बे के निकट ऐवाद चौराहे पर शुक्रवार शाम को साढ़े पांच बजे के करीब फलोदी से हरिद्वार जा रही निजी बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से बाइक सवार एक जने की मौके पर ही मौत हो गई ।
नागौर/डेह. कस्बे के निकट ऐवाद चौराहे पर शुक्रवार शाम को साढ़े पांच बजे के करीब फलोदी से हरिद्वार जा रही निजी बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से बाइक सवार एक जने की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि मृतक की बेटी और दोहिता गम्भीर घायल हो गए। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क को छोड़ दस फीट नीचे गड़्ढे में उतर गई। इससे बस आगे से क्षतिग्रस्त होने से उसमें बैठे आठ लोगों के भी चोटें आई।