scriptकिसान कौम की तकलीफ़ बर्दाश्त नहीं: बेनीवाल | Can't tolerate the sufferings of the farmer community: Beniwal | Patrika News

किसान कौम की तकलीफ़ बर्दाश्त नहीं: बेनीवाल

locationनागौरPublished: Jun 26, 2022 10:52:45 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

– खींवसर में सभा का आयोजन

किसान कौम की तकलीफ़ बर्दाश्त नहीं: बेनीवाल

खींवसर . जोधपुर में आयोजित जवान हुंकार रैली को लेकर खींवसर में सभा को संबोधित करते सांसद हनुमान बेनीवाल।

खींवसर (nagaur). जोधपुर में सोमवार को होने वाली जवान हुंकार रैली को लेकर रविवार को रालोपा संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर में सभा को सम्बोधित किया। सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसान कौम अकेली है और वे हमेशा उनके साथ रहेंगे। किसानों की तकलीफ़ कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए देश में कहीं भी कैसी भी लड़ाई लड़नी हो लड़ेंगे।
कस्ब के राजकीय महाविद्यालय के समीप आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने केन्द्र सरकार द्वारा चार वर्ष के लिए की जा रही सेना भर्ती को लेकर कहा कि देश के युवाओं को तकलीफ हुई है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से लड़ाई शुरू की है। इसमें प्रधानमंत्री को झुकना पड़ेगा। चाहे लड़ाई कितनी भी लम्बी चले वो थकने वाले नहीं हैं।उन्होंने कहा कि समाज के नेता देशभर में बिके हुए हैं केवल हनुमान बेनीवाल ही प्रदेश में एक ऐसा नेता हैं जो आज तक किसी नेता- पार्टी का गुलाम नहीं रहा। उन्होंने ओसियां विधायक पर हमला करते हुए कहा कि यहां के लोगों के प्रभाव में आकर उन्होंने दिव्या मदेरणा को चुनाव जिताया था, वो अगर ओसियां में आर एलपी प्रत्याशी खड़ा करते तो मदेरणा कभी विधायक नहीं बन पाती। इस दौरान खींवसर नारायण बेनीवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मादक पदार्थों के सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई
खींवसर.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के सचिव के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी सुरजाराम डूडी ने चावण्डिया मे आयोजित नशा उन्मूलन दिवस पर मादक पदार्थों के सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। ग्राम पंचायत चावण्डिया में नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पारित कर हर वर्ष 26 जुन को अंतरराष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस’ मानाने का निर्णय लिया उस पर विस्तृत चर्चा की | कार्यक्रम में गोपीचंद प्रजापत, सचिन, कैलाश जाजड़ा, प्रकाश प्रजापत, सत्यम गौतम,कैलाश भोई, शैतान राम जाजड़ा, उमाराम काकड़ इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो