scriptआंतकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च | Candle March Against Terrorist Attack | Patrika News

आंतकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च

locationनागौरPublished: Feb 18, 2019 05:54:35 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

https://www.patrika.com/nagaur-news/

रूण. पुलवामा आंतकवादी हमले के विरोध में क्षेत्र के सभी गांवों में ग्रामीणों में गुस्सा है। हिलोड़ी गांव में ग्रामीणों के साथ महादेव युवा मंडल के सदस्यों ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सरकार से आतंतवादियों जड़ से खत्म करने की मांग की। क्षेत्र के भटनोखा, इदोकली ,सेनणी, असावरी ,धवा,चिताणी सहित कई गांवो में भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ग्रामीणों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
जायल । पुलवामा में सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को ग्र्राम खिंयाला में ग्रामीणों ने शहीदों के सम्मान में कैण्डल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्व समाज के लोगों ने गांव के प्रमुख मार्गों से कैण्डल मार्च के साथ विरोध रैली निकाली और सरकार से पाकिस्तान को करारा जबाव देने का आग्रह किया। सरपंच मनीराम बिडियासर, बेणीगोपाल रतावा, ओमप्रकाश बिडियासर, सुरेश बिडियासर, पूर्व सरपंच महिपाल मुण्डेल, मनीराम मुण्डेल, कानाराम, मुकेश बिडियासर, जगदीश प्रसाद, पूर्व सरपंच बजरंग भारती, बजरंगदास, लक्ष्मण सैनी, श्रीगोपाल जोशी सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने घटना पर विरोध प्रकट करते हुए पाकिस्तान का पुतला जलाया।
शहीद स्मारकों पर मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि
कुचेरा. पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश लगातार जारी है। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में पाकिस्तान विरोधी नारों के साथ कैण्डल मार्च निकालकर तथा शहीद स्मारकों पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व नगरपार्षद रामबाबू टाक व बी आर मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष युवा नेता राजेन्द्र डूकिया के नेतृत्व में युवाओं ने कस्बे के गणपति मन्दिर से पाकिस्तान मुर्दाबाद, देश के शहीद अमर रहे, जय जवान जय किसान के नारों के साथ अजमेर रोड पुलिस थाने के पास स्थित शहीद बीरमाराम मेघवाल स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर थानाधिकारी देवीलाल सहित पुलिस स्टाफ, जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी व स्टाफ तथा युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसी प्रकार क्षेत्र के लूणसरा गांव में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव स्थित बगीची से ग्रामीणों ने शहीद स्मारक तक कैण्डल मार्च निकाला गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो