कार -टैक्टर-ट्रॉली में हुई भिड़ंत, टैक्टर दो हिस्सों में बंटा
नागौरPublished: Jan 22, 2023 02:05:17 pm
- चौसला-भाटीपुरा के बीच हुआ हादसा


चौसला. ईट की ट्रॉली के साथ टूटा हुआ ट्रेक्टर का आधा हिस्सा।
चौसला. नागौर जिले के जयपुर-नागौर मेगा हाइ-वे पर शनिवार शाम कार व ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली में भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक सहित चार जनों को चोट लगी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि टैक्टर के दो टुकड़े हो गए।