सोनू ताडा हत्याकांड में भाजपा नेताओं सहित 11 के खिलाफ गवाहों का धमकाने का मामला दर्ज
नागौरPublished: Jul 11, 2023 06:41:29 pm
मृतक के पिता ने मामले में पुलिस महानिदेशक के समक्ष पेश होकर लगाई गुहार, कोतवाली थाने में दर्ज हुआ मामला


Sonu murder case
नागौर. नागौर जिले के भावंडा थाना के बहुचर्चित सुनील उर्फ सोनू ताडा जघन्य हत्याकांड में नागौर के दो भाजपा नेताओं सहित 11 जनों के खिलाफ मृतक के परिजनों और गवाहों को धमकाकर बयान बदलवाने का मामला दर्ज किया गया है। मृतक सुनील के पिता शिवराम ने आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर पुलिस महानिदेशक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद मंगलवार को नागौर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में भाजपा नेता अर्जुनराम मेहरिया और भागीरथ मेहरिया सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिन पर गवाहों को धमकाकर मुकदमा प्रभावित करने सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।