सीआई ने बताया कि नदीम कुछ रुपयों के लालच में ही शोरूम में घुसा था। गल्ले में साढ़े छह लाख रुपए मिल गए, दरअसल मालिक ने रात करीब आठ बजे शोरूम बंद किया तो नकदी ले जाना मुनासिब नहीं समझा। सरिए से ताले तोड$कर वो भीतर घुसा, यहां काम कर चुका था, इसलिए उसे ज्यादा देर नहीं लगी।
एएसआई शिवराम के अनुसार नदीम के पिता नानू खां सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। घर में मां, एक भाई और बहन है। इसका भाई भी वहीं काम करता था। कुछ दिन इसे भी रखा, लेकिन इसकी आदतों से परेशान मालिक ने उसे निकाल दिया।
एएसआई शिवराम के अनुसार नदीम के पिता नानू खां सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। घर में मां, एक भाई और बहन है। इसका भाई भी वहीं काम करता था। कुछ दिन इसे भी रखा, लेकिन इसकी आदतों से परेशान मालिक ने उसे निकाल दिया।