scriptचोरी की बिजली जलाते पकड़ लिए गए | Caught burning stolen electricity | Patrika News

चोरी की बिजली जलाते पकड़ लिए गए

locationनागौरPublished: Sep 08, 2021 10:24:45 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. डिस्कॉम की ओर से खींवसर एवं मूण्डवा क्षेत्र में की कार्रवाई, चार लाख 68 हजार का लगाया जुर्माना

Caught burning stolen electricity

Nagaur. While loading transformers caught in the campaign against electricity thieves by Ajmer-Nagaur discom

नागौर. जिले में बिजली की छीजत की स्थिति में सुधार के साथ ही बढ़ोत्तरी होने पर डिस्कॉम की ओर से मंगलवार अलसुबह मुंडवा और खींवसर क्षेत्र में नौ जगहों पर स्पेशल टीम की ओर से धावा बोला गया। इस दौरान बिजली चोरी पकड़े जाने पर चार लाख 68 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही नौ अवैध ट्रांसफार्मर भी जब्त किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता आर. बी. सिंह बताया कि खींवसर उपखण्ड में पाचोड़ी, पिपलिया, ईशरनावडा, पांचलसिद्धा तथा मूण्डवा उपखण्ड में खजवाना, रूण एवं ग्वालू में कार्रवाई की गई। नागौर में छीजत का प्रतिशत करीब 28 प्रतिशत है। डिस्कॉम के अनुसार दल ने कार्रवाई शुरू की तो कई जगहों पर इस बार बिजली के ट्रांसफार्मर गड्ढों में झाडियों से ढंके छिपे मिले। दो जगहों पर तो पत्थरों का जुगाडकऱ ट्रांसफार्मर छिपाया गया था। इससे सरसरी नजर से देखने पर मालूम नहीं चल पाया। विभाग के विशेषज्ञों की ओर से तकनीकी का प्रयोग करते हुए छिपे हुए ट्रंासफार्मर कड़ी मशक्कत के बाद तलाश कर लिए गए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह कार्रवाई नागौर में विभिन्न जगहों पर चल रही है और बड़ी संख्या में बिजली चोरी के खुलासा होने की उम्मीद है।फोटो नंबर
बेंच प्रेस प्रतियोगिता में हेमंत बने स्ट्रांग मैन,
नागौर. जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन ब्रदर जिम में किया गया। इसमें महिला एवं पुरुष वर्गों में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दर्शाई। महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में शोभा सांखला प्रथम, 47 किलोग्राम में गजल प्रथम, हर्षिता द्वितीय, शिवानी तृतीय रही। 57 किलोग्राम भारवर्ग में संजू प्रथम, सरोज द्वितीय, बिंदु तृतीय रही। 59 किलोग्राम भारवर्ग में जयश्री दरक प्रथम रही। 75 किलोग्राम भारवर्ग में संतोष खुडख़ुडिय़ा प्रथम रही। इसी तरह पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भारवर्ग में अरशद खान प्रथम, पूर्णेश तंवर द्वितीय व अंकित तृतीय रहे। 59 किलोग्राम भारवर्ग में रजत कच्छावा प्रथम, शौकत द्वितीय व शराफत तृतीय रहे। 66 किलोग्राम भारवर्ग में नरेश कुमार प्रथम, संदीप माली द्वितीय व पवन तृतीय रहे। 74 किलोग्राम भारवर्ग में शिवम प्रथम, मधुसूदन द्वितीय व सोमेश तृतीय रहे। 83 किलोग्राम भारवर्ग में हेमंत कुमावत प्रथम, जुबेर आलम द्वितीय व मोहित टाक तृतीय रहा। 93 किलोग्राम भारवर्ग में नत्थूराम नायक प्रथम, असलम खान द्वितीय रहे। 105 किलोग्राम भारवर्ग में लक्ष्यजीत प्रथम रहे। 83 किलोग्राम भारवर्ग में हेमंत कुमावत 175 भार वहन कर प्रतियोगिता में स्ट्रांगमैन बने। राजेश सोनी व बालकिशन ने रेफरी की भूमिका निभाई। इसमें संगम के अध्यक्ष भंवर बिश्नोई, सचिव पन्नालाल कच्छावा व कोषाध्यक्ष हिम्मतसिंह चौहान मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो