scriptचम्पालाल गौड़ मौत प्रकरण : आईजी नार्जरी के साथ नागौर सांसद की वार्ता विफल, आंदोलन की चेतावनी | Champa Lal Gaur death : Nagaur MP Hanuman Beniwal in khinvsar | Patrika News

चम्पालाल गौड़ मौत प्रकरण : आईजी नार्जरी के साथ नागौर सांसद की वार्ता विफल, आंदोलन की चेतावनी

locationनागौरPublished: Nov 13, 2019 09:01:00 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

आईजी नार्जरी के साथ नागौर सांसद की वार्ता विफल, आंदोलन की चेतावनी

अजमेर रेंज आईजी संजीव नर्सरी के साथ नागौर सांसद बेनीवाल की वार्ता शुरू

Champa Lal Gaur death : Nagaur MP Hanuman Beniwal in khinvsar

नागौर। जिले के खींवसर थाना क्षेत्र के पांचला सिद्धा गांव के थामबड़ियास में जमीन विवाद को लेकर ट्रैक्टर दौडने से हुई किसान चंपालाल गौड़ की मौत के मामले में खींवसर थाने के सामने धरना चौथे दिन भी जारी है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व अजमेर रेंज आईजी संजीव नर्जरी खींवसर पहुंचे । दोनों के बीच खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ता हुई लेकिन वार्ता विफल रहने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। परिजनों की मांग नहीं माने जाने पर शव चौथे दिन भी नहीं उठाया जा सका है। शव को अस्पताल के की मोर्चरी में डीफ्रीज़र में रखवाया गया है। गौरतलब है कि चंपालाल की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। खींवसर में धरनार्थियों ने जाम किया राजमार्ग, बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ाजिसको लेकर मृतक चंपालाल की और से खींवसर थाने में रिपोर्ट दी गई व जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी परिवाद पेश किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच रविवार को आरोपियों ने खेत में ट्रेक्टर दौड़कर चंपालाल का पीछा किया। इसी दौरान चंपालाल की मौत हो गई। पिछले तीन दिन से विभिन्न समाज के लोग थाने के सामने धरने पर बैठे हैं। रालोपा विधायक नारायण बेनीवाल भी धरने पर उनके साथ है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज खींवसर पहुंच रहे हैं। वहां पर मृतक के परिजनों की थानाधिकारी को हटाने की मांग नहीं मानने पर थाने का घेराव करेंगे। खींवसर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एक दिन पहले धरनार्थियों की और से नागौर जोधपुर हाईवे जाम कर टायर जलाने, राजकार्य में बाधा, दुकान से जबरन टायर लेकर जलाने को लेकर मामले दर्ज किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो