scriptजैन समाज में संवत्सरी की तिथि में बदलाव | Changes in the date of samvatsary in Jain society | Patrika News

जैन समाज में संवत्सरी की तिथि में बदलाव

locationनागौरPublished: Aug 07, 2020 08:14:37 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

पर्युषण पर्व 15 से और संवत्सरी महापर्व 23 को

जैन समाज में संवत्सरी की तिथि में बदलाव

demo image

नागौर. जैन समाज के जयमल संप्रदाय में सांवत्सरिक महापर्व की तिथि में परिवर्तन किया गया है। पर्युषण पर्व भी अब 15 अगस्त से प्रारंभ होगा।
अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ ने जयमल संप्रदाय में पर्युषण पर्व एवं सांवत्सरिक महापर्व की तिथि में परिवर्तन करने की घोषणा की है। पर्वाधिराज पर्युषण अब 16 की जगह 15 अगस्त से प्रारंभ होंगा। वहीं सांवत्सरिक महापर्व अब 22 अगस्त को रखा गया है। जयगच्छाधिपति 12वें पट्टधर आचार्य पाश्र्वचंद्र महाराज ने समग्र जयगच्छ के साधु-साध्वी, समणी वृंद एवं श्रावक-श्राविकाओं को परिवर्तित तिथि मानने का निर्देश दिया हैं। संघ प्रवक्ता संजय पींचा ने बताया कि जय संघीय पाक्षिक पत्र एवं पद्मोदय जैन कैलेंडर में पर्युषण पर्व 16 अगस्त से प्रारंभ एवं संवत्सरी महापर्व 23 अगस्त को रखा गया था। लेकिन, अब संघ ऐक्यता को दृष्टिगत रखते हुए तिथियों में परिवर्तन किया गया है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग
नागौर. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर आगामी संसद सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग की गई है। फाउंडेशन की महिला प्रदेश प्रमुख सरोज प्रजापत के नेतृत्व में ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान महिला इकाई की रविना वासवानी, दिव्या प्रजापत, आशा, विनीता, उर्मिला माथुर, संतोष कुमावत, उषा, कल्पना समेत अन्य महिलाएं मौजूूद रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो