नागौर

शहीदों के सम्मान में इन्होंने बंद रखा काम तो यहां दिया साढ़े पांच लाख का चेक

http://www.patrika.com/nagaur-news

नागौरFeb 15, 2019 / 09:24 pm

Dharmendra gaur

शहीदों के सम्मान में इन्होंने बंद रखा काम तो यहां दिया साढ़े पांच लाख का चेक

-सभापति व पार्षदों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नागौर. नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी, आयुक्त जोधाराम विश्नोई व पार्षदों ने शुक्रवार को नगर परिषद स्टॉफ की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा कोष के लिए संग्रहित 5 लाख एक हजार रुपए का चेक जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंपा। इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नगर परिषद की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। पार्षदों ने पाकिस्तान की कायरना हरकत की निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश सांखला समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे।
स्टाम्प वेंडर ने बंद रखा कामकाज
भारतीय जवानों पर हमले की निंदा करते हुए कलक्ट्रेट परिसर में स्टाम्प विक्रेता व दस्तावेज लेखकों ने कामकाज बंद रखा। पाकिस्तान हाय-हाय लिखी तख्तियां हाथों में लिए वेंडर्स ने विरोध दर्ज करवाया। वेंडर्स ने जवानों पर हमले को पाक की कायरतापूर्ण हरकत बताते हुए पाक को उसी की भाषा में कड़ा जवाब देने की मांग की। इस अवसर पर जैनाराम गौरा, प्रहलादराम, ताराचंद सोनी, रामलाल, रूपाराम गौरा, प्रेमसिंह गौरा, सोहनलाल, पुखराज, जोधाराम विश्नोई, सुनील शर्मा, सुखवीरसिंह भाटी आदि उपस्थित थे।

Home / Nagaur / शहीदों के सम्मान में इन्होंने बंद रखा काम तो यहां दिया साढ़े पांच लाख का चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.