scriptरॉयल्टी चोरी करने पर अम्बुजा को चेतना नोटिस जारी | Chetna notice issued to Ambuja for stealing royalty | Patrika News

रॉयल्टी चोरी करने पर अम्बुजा को चेतना नोटिस जारी

locationनागौरPublished: Jul 24, 2021 12:34:35 pm

Submitted by:

shyam choudhary

खान एवं भू विज्ञान विभाग अजमेर के अधीक्षण खनि अभियंता ने जारी किए दो नोटिस- गत दिनों जांच में मिली थी भारी अनियमितता, 60 दिन में दोषों का निराकरण नहीं करने पर हो सकता है खनन पट्टा निरस्त

Chetna notice issued to Ambuja for stealing royalty

Chetna notice issued to Ambuja for stealing royalty

नागौर. जिले के मूण्डवा कस्बे के पास निर्माणाधीन अम्बुजा सीमेंट कम्पनी द्वारा 3 लाख 115 मैट्रिक टन खनिज का निर्गमन बिना रवन्ना करके 12 करोड़ 36 लाख 47 हजार रुपए की रॉयल्टी चोरी करने सहित विभिन्न अनियमितताएं बरतने पर विभाग ने सीमेंट कम्पनी को दो अलग-अलग चेतना नोटिस जारी किए हैं। खान एवं भू विज्ञान विभाग अजमेर के अधीक्षण खनि अभियंता जय.के. गुरुबक्षाणी द्वारा मूण्डवा तहसील क्षेत्र के ग्राम मूण्डवा क्षेत्र में सीमेंट ग्रेड के लाइमस्टोन खनिज के लिए 6.99 वर्ग किमी में जारी खनन पट्टा व ग्राम खेरवाड़ में 6.35 वर्ग किमी क्षेत्र में जारी खनन पट्टा क्षेत्र में की गई अनियमितताओं को निराकरण 60/75 दिन में नहीं करने पर एमसीआर 2016 के नियमों के अंतर्गत दोनों पट्टों की प्रतिभूति राशि जब्त करते हुए खनन पट्टे को निरस्त करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि खनन क्षेत्र में कम्पनी के अधिकारियों द्वारा की गई यह गड़बड़ी गत 12 जुलाई को खान एवं भू विज्ञान विभाग निदेशालय उदयपुर द्वारा करवाई गई जांच में सामने आई थी। निदेशालय द्वारा गठित कमेटी ने जांच के बाद सबमिट की रिपोर्ट में कम्पनी पर 12 करोड़ 36 लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।
ये भी मिली थी अनियमितताएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो