scriptचुरू १७ एवं १९ वर्षीय एथलीट का बना विजेता | Churu winner of 17 and 19 year old athlete | Patrika News

चुरू १७ एवं १९ वर्षीय एथलीट का बना विजेता

locationनागौरPublished: Oct 17, 2019 11:48:35 am

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur patrika latest news-राउमावि ताऊसर में शिक्षा विभाग की ओर से हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में चुरू के खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक अंक किए हासिल.Nagaur patrika latest news

Churu winner of 17 and 19 year old athlete

Churu district won the title of winner by scoring the highest points in both the categories.

नागौर. जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताऊसर में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित १७ एवं १९ वर्षीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चूरू जिले ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए दोनों वर्गों में बाजी मारते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
विजेता का खिताब अपने

्रेक न, खेल मैदान, खेतों में अभ्यास कर जीता गोल्ड

17 आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में गंगानगर की स्नेहा एवं गंगानगर की ही सुमित्रा को 19 वर्षीय आयु वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त होने के साथ बेस्ट एथेलिस्ट का खिताब मिला। चुरू जिले ने 17 वर्षीय वर्ग में े 38 अंक तथा 19 आयु वर्ग में 60 अंक प्राप्त किए ।
समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भामाशाह हुक्मीचंद टांक थे, और अध्यक्षता दौसा की शिक्षाधिकारी चंद्रमुखी रहीं।

प्रतियोगिताओं को निर्विध्न कराने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण-सोनी

प्रतियोगिता समापन
इसमें विशिष्ट अतिथि भामाशाह महेश सोलंकी , आसाराम भाटी , डॉ. शंकर लाल जाखड़ , एडीईओ सुरेश सोनी , रामकुमार सांखला , देवकरण डीडेल , नरपतराम भाकल व सुरेन्द्र सारस्वत थे। मुख्य अतिथि टांक ने ध्वजावतरण कर प्रतियोगिता समापन की घोषणा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खेलों के की महत्ता समझाने के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई हुईं खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की सराहना की। शाला प्रधानाचार्य में प्रतियोगिता संयोजक हनुमान प्रसाद दाधीच ने खिलाडिय़ों दल प्रभारियों व अतिथियों के प्रति आभार जताया। व्याख्याता आनंद सिंह कच्छावा ने संचान किया।
प्रदेश भर के धावकों का लगा मेला

प्रतियोगिता में शाला के शारीरिक शिक्षक जंवरीलाल सांखला , प्रधानाचार्य गोविंद राम भाटी , बालकिशन भाटी, व्याख्याता राजेश चौधरी , पुखराज , विश्वनाथ चौबे , गुलाबचंद , पन्नालाल सांखला , हनुमान सिंह देवड़ा , मनोहरसिंह , हंसराज सांखला , तिलोक देवड़ा , परमेश्वर सारण , कांतिलाल जोशी , टंवरसिंह ,भगवान तंवर , रूपचंद टाक , जगदीश इनाणियां व सुरेश टाक ने आदि मौजूद थे। व्याख्याता आनंद सिंह कच्छावा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो