वीडियो : नागौर में पानी को लेकर महिलाओं का हल्लाबोल, कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
शहरवासी बोले - चुनाव से पहले रोज आता था पानी, अब सात दिन में भी नहीं आ रहा
नागौर. शहर के वार्ड संख्या एक व 18 में पिछले काफी दिन से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। पार्षद गोविन्द कड़वा व धर्मेन्द्र पंवार के नेतृत्व में महिलाओं ने नगर परिषद व कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि नगर परिषद चुनाव से पहले मोहल्लों में रोजाना पानी आता था, लेकिन चुनाव के बाद सात दिन में एक बार भी पानी नहीं दिया जा रहा है। पार्षदों ने बताया कि गत दिनों नगर परिषद में आयोजित हुई बैठक में जलदाय विभाग व अमृत मिशन योजना के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद जानबूझकर नहरबंदी का बहाना करके पानी सप्लाई रोकी जा रही है।
पार्षद कड़वा ने बताया कि वार्ड एक के कई क्षेत्रों में पिछले सात-सात दिन से पानी सप्लाई नहीं दी जा रही है। वार्ड एक के लोग जिला कलक्टर से मिले तथा पेयजल समस्या के बारे में जानकारी दी, जिस पर कलक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। वहीं पार्षद पंवार ने बताया कि पिछले सात दिन से पानी की एक बार भी सप्लाई नहीं दी गई है। लोगों के घरों में नहाने-धोने के लिए भी पानी नहीं है। जानवर भी प्यासे हैं। वार्ड 18 के लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में आयुक्त श्रवणराम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई, जिस पर आयुक्त समाधान का आश्वासन दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज