scriptकार सेवा कर की गुरुद्वारा की सफाई | Cleaning of gurdwara by car service tax | Patrika News

कार सेवा कर की गुरुद्वारा की सफाई

locationनागौरPublished: Nov 11, 2019 06:27:41 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

गुरु नानकदेव की 550 वीं जयंती मनाई जाएगी

Makrana News

Makrana News

मकराना. बायपास रोड स्थित गुरुद्वारा में मंगलवार को गुरु नानकदेव की 550 वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। वहीं सोमवार को जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुद्वारा परिसर में कारसेवा के तहत सफाई करने में भारत विकास परिषद सहित विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा ईश्वर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं ने परिसर की सफाई की। कार्यक्रम के लिए मंगलवार प्रात: निशान साहिब का चोला बदली, श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ सहित अन्य कार्यक्रम में भोग के बाद कीर्तन तथा लंगर होंगे। जयंती सर्वधर्म के रूप में मंगलवार को सभी कार्यक्रम धर्माचायों की उपस्थिति में होंगे। कार सेवा में श्यामसुंदर रांदड़, कैलाश चंद काबरा, श्यामसुंदर स्वामी, दिनेश कुमार सोनी तथा उमा शंकर आदि शामिल थे।

ठाकुरजी के लगाया अन्नकूट का भोग
मकराना. भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पूजा करते हुए पहली बार अन्नकूट का भोग लगाया था। प्राचीन वैष्णवी परम्परा को निरन्तर बनाए रखते हुए ठाकुरजी के समक्ष अन्नकूट का भोग लगाया जाता है। गुणावती रोड पर गुजराती कारखाने में संत स्वामीनारायण सत्संग मण्डल मकराना के तत्वावधान में हुए अन्नकूट महोत्सव के तहत अक्षरधाम मंदिर जयपुर से आए मंहन्त योगी प्रेम स्वामी ने उक् त विचार व्यक्त किए। भगवान के समक्ष रखे विभिन्न व्यंजनों का थाल सजाने के साथ अपराह्न 4 बजे भोग लगाया गया। स्वामी ने भजन ग्वाल पाल म्हारों मदन गोपाल सहित अन्य भजनसुनाए। शाम 7.15 बजे श्रद्धालुओं ने आरती की। अन्नकूट महोत्सव में समाजसेवी अखिल सोमपुरा, धनश्याम सोमपुरा, वीरसिंह, सोलंकी, धर्मचन्द सोलंकी, गीता सोलंकी, अनिता सोमपुरा, मिनाक्षी सोमपुरा, रामस्वरूप सोलंकी, मास्टर तुलसीराम सोलंकी, सूरजमल सोलंकी तथा सध्यां देवी सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो