scriptविद्यार्थियों ने की सफाई, समझा स्वच्छता का महत्व | Cleanliness of Students, Explaining the Importance of Cleanliness | Patrika News

विद्यार्थियों ने की सफाई, समझा स्वच्छता का महत्व

locationनागौरPublished: Oct 19, 2018 06:35:23 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Merta City News

मेड़ता सिटी. शिविर के तहत पौधों की देखरेख करते विद्यार्थी व मौजूद शिक्षक।

– राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राउमा विद्यालय मेड़ता में हुआ शिविर
मेड़ता सिटी. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता, साम्प्रदायिक सद्भावना व स्वच्छता विषय पर विस्तार से जानकारियां दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी ली। शिविर प्रभारी परसाराम ढाका ने बताया कि स्कूल परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित हुए एक दिवसीय शिविर के दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया। विद्यालय स्थित पार्क में पौधों को पानी पिलाया तो कुछ झाडियों को हटाने का कार्य भी किया गया। शिविर के दौरान प्रधानाचार्य मनोहरलाल गहलोत ने विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता, साम्प्रदायिक सद्भावना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया और हमेशा अपने घर में ही अपने आसपास के क्षेत्र में भी साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान व्याख्याता इंद्रराज बांता, नरेश गहलोत, हरिराम मातवां, पुरुषोत्तम मेघ, अशोक रियाड़, रणवीर सिंह खुडख़ुडिय़ां सहित शिक्षकों ने भी विचार रखे और शिविर आयोजन के विषय पर चर्चा की। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने भी मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो