scriptदिल्ली से आई स्वच्छता सर्वे टीम | Cleanliness survey team from Delhi | Patrika News

दिल्ली से आई स्वच्छता सर्वे टीम

locationनागौरPublished: Jan 03, 2019 06:59:27 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Roon news

दिल्ली से आई स्वच्छता सर्वे टीम

रूण. भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण स्वच्छता अभियान की वास्तविकता जानने के लिए इन दिनों दिल्ली से एक टीम पंचायत समिति मूंडवा के 2 गांवों में आई हुई है। पंचायत समिति मूंडवा के ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक सुरेश खोजा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार भाकरोद और रूण में एक एनजीओ द्वारा सर्वे किया जा रहा है ,जो तीन दिन से यहां स्वच्छता अभियान का सर्वे कर रही है । दोनों गांव में 15-15 शौचालय काम में लेने वाले चिन्हित ग्रामीणों से मुलाकात करके सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बुधवार को इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो के क्षेत्रीय अधिकारी राजेशकुमार ने सर्वे के तहत ग्रामीणों से परिवार का स्वच्छता सर्वेक्षण, रहन सहन, घर के गंदे पानी की निकासी कहां होती है, सहित कई मुख्य बिंदुओं पर जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार प्रत्येक गांव में टीमें भेजकर संपूर्ण स्वच्छता अभियान की जानकारी और खुले में शौच मुक्त गांव की वास्तविकता को परखने के लिए जानकारी जुटा रही है। सर्वे टीम के साथ मूंडवा ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक सुरेश खोजा, रूण ग्राम पंचायत सहायक राजूराम चोटिया, कादरखान, नफीस अली और तारीफ अहमद सहित टीम के सदस्य उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो