scriptनाल प्रतियोगिता व कुश्ती दंगल में दिखाया दम | Organization of wrestling and nail competition | Patrika News

नाल प्रतियोगिता व कुश्ती दंगल में दिखाया दम

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 04, 2018 09:49:44 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

नाल प्रतियोगिता व कुश्ती दंगल में दिखाया दम

patrika

कुश्ती व नाल प्रतियोगिता का आयोजन

कुण्डेरा. ग्राम पंचायत कुंडेरा द्वारा कुश्ती व नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां दूर दराज से पहलवान आए। कुंडेरा युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि सूरजमल बैरवा प्रधान सवाईमाधोपुर विशिष्ट अथिति अशोकराज मीना भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष थे। अध्यक्षता सीताराम जाट सरपंच ग्राम पंचायत कुंडेरा ने की।
विजेता पहलवानों को ग्राम पंचायात द्वारा सम्मानित किया गया। सवाईमाधोपुर प्रधान सूरजमल बैरवा ने सब्जीमंडी कुंडेरा में वाटर कूलर का उद्घाटन किया। वहीं 3 श्मशान घाट की चारदीवारी के लिए 14 लाख, 3 हैण्डपंपों, यात्री विश्रामालय , मुख्य बाजार में वाटर कूलर व सुलभ शौचालय आदि लगभग 30 लाख रुपए के निर्माण कार्यो की घोषणा की।
दौबड़ा के फुरकान बने दंगल केसरी
सूरवाल. अजनोटी कस्बे में धूलंडी के दिन रिटायर कमिश्नर हंसराज मीना मैनपुरा के मुख्य आतिथ्य में कुश्ती दंगल हुआ। इसमें दूरदराज इलाकों से आए पहलवानों ने अपना जोर आजमाया। दंगल दौबड़ा के पहलवान फुरकान ने जीता। दंगल की अध्यक्षता पूर्व सरपंच श्यामोता अंगद मीना ने की। विशिष्ट अतिथि रामखिलाड़ी मीना मौजूद थे। दंगल संरक्षक बंशीलाल मीना अजनोटी ने बताया कि सबसे बड़ी कुश्ती दौबड़ा के फुरकान खान ने जीती।
ऐसे में 21 सौ रुपए की बड़ी कुश्ती का केसरी फुरकान खान को घोषित किया गया। दूसरी कुश्ती 11 सौ रुपए की हुई, इसमें खिरनी के सूबेदार ने देवली के दयाराम पहलवान को चित्त कर दिया और कुश्ती जीत ली। इसके अलावा 500 रूपए एवं इससे छोटी कुश्ती में भी कई दाव-पेंच आजमाए गए।
निर्णायक मंडल में अंगद मीना दुब्बी बनास, जलालु पहलवान सेलू, लहरी मीना गंभीरा, भरतलाल पहलवान जड़ावता, शंभू पहलवान जड़ावता, शंभू पहलवान अजनोटी शामिल थे। रेफरी की भूमिका भर्तृहरि मीना, श्रीफू ल मीना और हुसैन खां ने निभाई। कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, संरक्षक बंशीलाल मीना ने सभी व्यवस्थाएं की।
भक्तामर विधान मण्डल का किया पूजन
मनाया धूलण्डी पर्व
सवाईमाधोपुर. दिगम्बर जैन सेवा मंडल के तत्वावधान में आलनपुर स्थित अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में शुक्रवार को भक्तामर विधान मंडल का पूजन कर धूलण्डी मनाई गई।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस दौरान चमत्कारजी में पं. उमेश जैन शास्त्री के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ सेवा मंडल के श्रद्धालुओं ने अष्टद्रव्यों से विधान का पूजन किया।
वहीं 48 अघ्र्य समर्पित किए। विधान पूजन से पूर्व सौधर्म इन्द्र मोहन लाल कासलीवाल व अन्य इन्द्र-विमल बाकलीवाल, अरूण बाकलीवाल एवं सुभाष अजमेरा ने मंडल पर मंगल कलशों एवं मंगल दीपक की विधि-विधान पूर्वक स्थापना की।
इसी प्रकार राजनगर कॉलोनी के शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मंदिर समिति अध्यक्ष दिनेश चन्द जैन श्रीमाल, सपना जैन एवं हुकमचन्द पांड्या ने संयुक्त रूप से भक्तामर विधान मंडल का पूजन किया। विधान पूजन के दौरान भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिायां दी। पूजन के बाद जिनेन्द्र देव की मंगल आरती उतारी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो