scriptएक माह में पूरे करो दस हजार घरेलू विद्युत कनेक्शन | Complete ten thousand household electrical connections in one month | Patrika News
नागौर

एक माह में पूरे करो दस हजार घरेलू विद्युत कनेक्शन

जिले में दस हजार से ज्यादा घरेलू विद्युत कनेक्शनों के लंबित होने पर अजमेर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता ने काम करने की दी नसीहत, आईपीडीएस योजना की भी समीक्षा, काम की धीमी गति पर जताई नाराजगी

नागौरDec 27, 2018 / 01:56 pm

Sharad Shukla

Capital Jaipur ahead in case of power saving in the state

Capital Jaipur ahead in case of power saving in the state

नागौर. जिले में दस हजार से ज्यादा घरेलू विद्युत कनेक्शनों के लंबित होने पर अजमेर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता ने अभियंताओं को काम करने की नसीहत दी है, और एक माह में पूरे प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आईपीडीएस योजनाओं में धीमी गति से हो रहे काम पर भी नाराजगी जताई। अभियंताओं को स्पष्ट तौर कहा कि ऐसे काम नहीं चलने वाला है, इसलिए काम करिए, नहीं तो आपके लिए स्थिति कठिन हो जाएगी।
मानासर रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई मीटिंग शाम को लगभग साढ़े पांच बजे तक चली। इसमें जिले के मकराना, लाडनू, कुचामन, डीडवाना, परबतसर, डीडवाना, खींवसर, जायल आदि क्षेत्रों में लंबित घरेलू कनेक्शनों की संख्या ज्यादा होने पर मुख्य अभियंता वी. एस. भाटी ने कहा कि यह स्थिति सही नहीं है। जांच कर कनेक्शन जारी कीजिए, और प्रकरण लंबित नहीं रहने चाहिए। लंबित रहने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर अभियंताओं की ओर से दिए गए सवालों के जवाब पर बेहद असंंतुष्ट रहे। मुख्य अभियंता भाटी ने कहा कि यह वास्तव में काफी अफसोसजनक स्थिति है कि लोगों के आवेदन इतने लंबे समय लंबित चल रहे हैं। इस दौरान कनेक्शन जारी करने में कई जगहों पर दुर्गम स्थिति का हवाला देने के साथ बताया गया कि इसमें काफी दिक्कतें हो रही है। इस पर भाटी ने कहा कि कनेक्शन मापदंड के तहत दिए जाते हैं, इसलिए इन बातों का यहां पर कोई मतलब नहीं है। जिले में कुल मिलाकर 10572 कनेक्शनों को पूरे एक में हर हालत में कर दिए जाने चाहिए। इसके बाद भी दोबारा समीक्षा के दौरान लंबित मिले तो फिर संबंधित अभियंताओं को इसके लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। जिले भर में खींवसर, डीडवाना एवं कुचामन में लंबित कनेक्शनों की संख्या अन्य की अपेक्षा ज्यादा है। इसलिए संबंधित अभियंता इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। कुल 11 जीएसएस में अपूर्ण रहने वालों में नांदोली, बोरावड़, लूणवा, कालवा, परबतसर, कुचामन क्षेत्र के अभियंता को काम करने की नसीहत देते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान आईपीडीएस योजना की समीक्षा के दौरान इसके तहत होने वाले कार्यों में नागौर, मूण्डवा, कुचेरा आदि क्षेत्रों के काम धीमी गति से होने पर नाराजगी जताई। कहा कि ऐसे काम नहीं चलने वाला है। इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो फिर उनकी कार्यशैली भी जांच कर ली जाएगी। इसमें अधीक्षण अभियंता एस. एन. शर्मा और एक्सईएन प्रोजेक्ट बृजेन्द्रसिंह आदि मौजूद थे।

Home / Nagaur / एक माह में पूरे करो दस हजार घरेलू विद्युत कनेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो