एसपी राममूर्ति ने आदेश में रियांबड़ी पुलिस चौकी के एएसआई रामचंद्र, कांस्टेबल सुखराम, रामजीलाल, महिपाल व सहीराम को निलम्बित किया है। इनका मुख्यालय पुलिस लाइन नागौर रहेगा। इसी तरह पादूकलां थाने के हैड कांस्टेबल सुखाराम और चालक शैतानाराम को गंभीर शिकायत पर लाइन हाजिर किया गया है।
पूरी चौकी की मिलीभगत उजागर सूत्रों का कहना है कि एसपी राममूर्ति जोशी को पिछले कई दिनों से रियांबड़ी चौकी के संबंध में कई तरह की शिकायतें मिल रही थी। बजरी के अवैध खनन के साथ परिवहन-वसूली की इन शिकायतों पर एसपी ने एएसपी राजेश मीना से जांच करवाई तो मामला चौंकाने वाला सामने आया। रोजाना अवैध बजरी परिवहन कर रही गाडिय़ों से जमकर वसूली हो रही थी। इसके लिए रेट तक निर्धारित थी। यही नहीं पूरी चौकी आने-जाने वाले वाहन-संदिग्धों के बजाय पूरी तरह अवैध बजरी के खेल में चांदी कूटने में लगी थी। दर्जनों गाडिय़ों से मोटी वसूली की जा रही थी। और तो और बजरी का अवैध खनन करवा रहे थे। अवैध खनन माफिया को संरक्षण देकर उनके धंधे को चमकाने में लगे थे। चौकी में तैनात ये पुलिसकर्मी पिछले कई दिनों से एक युवती को भभाने के मामले में यहां के बिगड़े माहौल को संभालने में मदद देने के बजाय अवैध माफियाओं की मदद में जुटे गए। आंदोलनरत लोगों को उकसाने में भी इनकी भूमिका रही है। आरोपों की जांच सही पाए जाने पर एसपी राममूर्ति जोशी ने तत्काल पूरी चौकी को निलम्बित कर दिया। एएसआई रामचंद्र, कांस्टेबल सुखराम, रामजीलाल, महिपाल व सही राम की इस मिलीभगत की उच्चस्तरीय जांच एक कमेटी करेगी। इसमें किसी और की क्या भूमिका रही है, इसकी भी जांच होगी।
पादूकलां थाने के दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर सूत्र बताते हैं कि पादूकलां थाने के हैड कांस्टेबल सुखाराम और चालक शैतानाराम को भी एक गंभीर शिकायत पर लाइन हाजिर किया गया है। शिकायत की पुष्टि की जा रही है।
इनका कहना बजरी परिवहन व अवैध खनन में माफियाओं को शह दे रहे थे। इसलिए पूरी रियांबड़ी पुलिस चौकी को निलम्बित कर दिया है। पादूकला थाने के एक हैड कांस्टेबल व चालक के खिलाफ शिकायत मिली थी, उन्हें लाइन भेजा गया है। ड्यूटी में लापरवाही/गड़बड़ी कर अनुशासन को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।
-राममूर्ति जोशी, एसपी नागौर