script

कैंडल मार्च से सरकार की खिलाफत

locationनागौरPublished: Jan 02, 2019 12:25:25 am

Submitted by:

Ravindra Mishra

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Youth Congress on the road, done candle march

Candle March

खींवसर। कस्बे में मंगलवार को कर्मचारियों ने करमसी सर्किल से कैण्डल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि २००४ के बाद राजकीय सेवा में आए कर्माचरियों के राष्ट्रीय पेंशन बहाली आन्दोलन को लेकर सुनवाई नहीं की गई तो लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे। संगठन के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा एक जनवरी २००४ के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर नई पेंशन योजना शुरू की है जो कि म्युचुअल फण्ड योजना है। जिसमें कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है तथा पेंशन की कोई गारंटी नहीं है।

जायल में भी प्रदर्शन
जायल। न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के आह्वान पर मंगलवार को कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर व कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। जिला समन्वयक नेमाराम जाखड़ ने बताया कि २२ दिसम्बर २००३ को तत्कालीन वाजपेयी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर १ जनवरी २००४ के बाद नियुक्त चपरासी से लेकर आईएएस तक सभी कर्मचारियों, अधिकारियों सहित देश की सीमाओं की रक्षा करने में प्राण न्यौछावर करने वाले अर्धसैनिक बलों की पेंशन बंद कर न्यू पेंशन योजना के नाम से एक म्यूच्यूअल फंड योजना थोप कर देश को चलाने वाले ६० लाख कार्मिकों की बुढ़ापे की लाठी छीन ली थी। सहदेव लोमरोड़ ने बताया कि देशी-विदेशी कॉरपोरेटस को फायदा पहुंचाने के लिए इस राष्ट्र विरोधी निर्णय द्वारा सरकारी मुलाजिमो के पेंशन बनवास के 15 वर्ष पूर्ण होने पर पेंशन विहीन कर्मचारी अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंत्रालयिक कर्मचारी तहसील संयोजक जितेन्द्र गर्ग, रमेशचन्द डूकिया, मगनीराम लोमरोड़, मूलचन्द लोमरोड़, ओमप्रकाश शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, प्रभूराम शर्मा, लेखाधिकारी बंकटलाल रिणवां, पटवारी राकेश डूकिया, बृजमोहन भाटी, हुक्मीचन्द कड़वासरा, कैलाश खाती, कानसिंह शेखावत, सुशील शर्मा, महावीर ईशरावा, जयप्रकाश जाजड़ा सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो