scriptपरबतसर के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में कांग्रेस संकल्प रैली रैली में दिखा दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन | Congress Demonstrators show power in Congress Sanklap rally | Patrika News

परबतसर के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में कांग्रेस संकल्प रैली रैली में दिखा दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन

locationनागौरPublished: Sep 13, 2018 12:30:03 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Ashok Gehlot

परबतसर के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में कांग्रेस संकल्प रैली रैली में दिखा दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन

कुचामनसिटी/परबतसर/नागौर. जिले के परबतसर में बुधवार को आयोजित कांग्रेस की संभाग स्तरीय संकल्प रैली में टिकट के दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। अजमेर, भीलवाड़ा एवं टोंक के साथ नागौर जिले के हर विधानसभा से टिकट के दावेदार सैकड़ों गाडि़यों में हजारों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को भरकर रैली में लेकर गए, ताकि पार्टी आलाकमान के सामने अपनी राजनीतिक हैसियत दिखा सकें। परबतसर के सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम में दावेदारों की ओर से जुटाई गई भीड़ को देखकर रैली में पहुंचे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता उत्साहित नजर आए और उन्होंने प्रदेश में वापस कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा भी कर दिया।

ज्योति मिर्धा की अनुपस्थिति ने छोड़ दिए कई सवाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने तो यहां तक कह दिया कि संकल्प रैली को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। हालांकि नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा का संकल्प यात्रा में उपस्थित नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा। ज्योति मिर्धा नागौर की अनुपस्थिति ने कई सवाल छोड़ दिए। संकल्प रैली को लेकर नागौर से परबतसर के सभा स्थल तक टिकट के दावेदारों ने रास्तों पर पोस्टर, होर्डिंग व बैनर लगाकर अपने आप को मजबूत साबित करने का प्रयास किया। सभा स्थल में दावेदारों के समर्थक नारेबाजी कर पोस्टर-बैनर लहराकर प्रदर्शन करते नजर आए। रैली को लेकर पूरे परबतसर कस्बे में पोस्टर बैनर लगाए गए। हालांकि पार्टी के शीर्ष नेता सुबह 11 बजे की बजाय सवा 3 घण्टे देरी से सभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय नेताओं को बोलने का पूरा समय मिल गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा भी उठाया।


कई जगह पर लगा जाम
समारोह के दौरान हजारों लोगों की भीड़ नजर आई वहीं परबतसर रोड पर कई जगह पर कार्यक्रम के समापन पर जाम की स्थिति नजर आई। शुभारंभ पर जहां कुचामन के बुड़सू रोड पर करीब आधे घंटे तक जाम रहा वहीं कार्यक्रम के समापन पर परबतसर से श्यामपुरा के बीच करीब 45 मिनट तक जाम रहा। करीब 7 किलोमीटर की दूरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही। गनीमत थी कि उसमें कोई मरीज नहीं था। एक तरफ जहां नागौर के हर विधानसभा क्षेत्रों से कई नेता टिकट की दावेदारी पेश करने के हिसाब से रैली में शामिल हुए, वहीं प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी उन्हें नसीहत दे डाली।

जुमले से सरकार नहीं चलती

राजस्थान के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे देश में आज जनता समझ चुकी है कि जुमले से सरकार नहीं चलती। सरकार ने गौरव यात्रा के नाम पर केवल जनता का मजाक उड़ाया है। अब तो जनता भी कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है, इसलिए पार्टी की टिकट जिसे भी मिले, हमें उसके साथ हो जाना है। टिकट के बाद कोई मतभेद नहीं रखें और पार्टी को जीत दिलवाएं। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा को खूब घेरा।

कांग्रेस को विजय बनाने का आह्वान


समारोह के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, रघुवीर मीणा, नमोनारायण मीणा, पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा, सांसद रघु शर्मा, पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा, रिछपाल सिंह मिर्धा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान, हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व मंत्री मंजू मेघवाल, विधायक धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र चौधरी, डॉ प्रभा ठाकुर, पूर्व मंत्री बी डी कल्ला, जिला प्रमुख सुनीता चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की गलत नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस को विजय बनाने का आह्वान किया।


स्थानीय दावेदार भी बरसे
समारोह के दौरान पीसीसी सदस्य लच्छाराम बडारडा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास गावडिय़ा, बन्नाराम रिणवां, श्यामप्रतापसिंह, पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान, पूर्व विधायक बिरधाराम चौधरी, इंटक के प्रदेश प्रवक्ता नेनूराम लेगा, ब्लॉक अध्यक्ष पूराराम चौयल, भंवराराम गोदारा, जिला उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मुंदलिया, भंवराराम मुण्डेल, प्रधान रतनी देवी बडारड़ा, पालिकाध्यक्ष रुचि बोहरा, रमेश चंद बोहरा, के. राम बगडिया, डॉ. सहदेव चौधरी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर, जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, चेतन डूडी, नागौर सभापति कृपाराम सोलंकी, पूर्व आईपीएस सवाई सिंह चौधरी, नागौर प्रधान ओमप्रकाश सैन, साबिर हुसैन, हनुमान बांगड़ा आदि भी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो