कांग्रेस जिला अध्यक्ष गैसावत ने जयपुर में लगाया जोर तब जाकर सीआई हुए लाइन हाजिर
नागौरPublished: Jul 23, 2023 09:42:53 pm
-किसी लिखित शिकायत से गैसावत ने भी किया मना, अकेले की बताई मुहिम, जयपुर में चुनावी फीडबैक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा से होते हुए मामला सीएम तक पहुंचा


मकराना थाने के सीआई प्रमोद शर्मा को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। प्राथमिक तौर पर उनके खिलाफ किसी तरह की शिकायत का उल्लेख किए बिना ही नागौर जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा तक जयपुर में सीआई को हटाने पर अड़े रहे।
नागौर. मकराना थाने के सीआई प्रमोद शर्मा को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। प्राथमिक तौर पर उनके खिलाफ किसी तरह की शिकायत का उल्लेख किए बिना ही नागौर जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा तक जयपुर में सीआई को हटाने पर अड़े रहे। जयपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नागौर के कांग्रेसी नेताओं से फीडबैक ले रहे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी जाकिर हुसैन गैसावत की मशक्कत से अनजान नहीं रह पाए। यह बात सीएमओ तक पहुंची, जहां से सीआई के लाइन हाजिर की 'पर्चीÓ कटी।