script‘मौलिक जरूरतों को पूरा कर पाने में नाकाम रही कांग्रेस सरकार’ | 'Congress government fails to fulfill fundamental needs' | Patrika News
नागौर

‘मौलिक जरूरतों को पूरा कर पाने में नाकाम रही कांग्रेस सरकार’

पादूकलां कस्बे में गायत्री चौराहे पर जनसुनवाई

नागौरJun 10, 2019 / 06:44 pm

Anuj Chhangani

Padu News

Padu News

पादूकलां. राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने राजस्थान कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सरकार राजस्थान में विकास की जगह आम जनता की मौलिक जरूरतों को पूरा कर पाने में ही नाकाम हो रही हैं। वे सोमवार को पादूकलां कस्बे में गायत्री चौराहे पर जनसुनवाई कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हम केन्द्र सरकार के मार्फत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तो करवाएंगे ही साथ ही राज्य सरकार को भी आम जनता के हितों की अनदेखी नहीं करने देंगे। सांसद ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं है यह जीत कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों और जनता के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पूर्ण विश्वास की जीत है। आप सब कार्यकर्ताओं ने अपना कार्य पूरी तन्मयता और मुस्तैदी से किया है, अब मैं आप सब लोगों के साथ खड़ी हूं। तमाम विपरीत परिस्थितियों में आप और मैं सब मिलकर संघर्ष करेंगे। भाजपा नेता ठाकुर अभय सिंह भैंसड़ा के नेतृत्व में क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते सांसद दीयाकुमारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अभय सिंह भैंसड़ा, संध्या भाटी, कानसिंह शेखावत, राजवीर सिंह (नीलू बन्ना), शिंभूसिंह सैंसड़ा, बाबूसिंह परिहार, रामपाल ढाका व शंकरलाल बंजारा, अरुण उपाध्याय, बबलू सैन, जगदीश मेहरा, खिंयाराम लौरा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो