scriptनगर परिषद् सभापति सोलंकी का कथित ऑडियो VIRAL, कांग्रेस नेता को दे रहे भद्दी गलियां! | Congress leader audio viral using abusive language in Nagaur Rajasthan | Patrika News

नगर परिषद् सभापति सोलंकी का कथित ऑडियो VIRAL, कांग्रेस नेता को दे रहे भद्दी गलियां!

locationनागौरPublished: Sep 14, 2018 10:26:31 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

congress leader kriparam solanki nagaur rajasthan audio viral
नागौर।

नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी पर नागौर से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी जता रहे साबिर हुसैन ने गाली गलौच का आरोप लगाया है। सभापति सोलंकी व साबिर हुसैन के बीच फोन पर हुई बातचीत का कथित ओडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सोलंकी गाली-गलौच करते सुनाई दे रहे हैं।
इस फोन रिकॉर्डिंग में हुसैन, नगर परिषद् सभापति सोलंकी को तरीके से बात करने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक हुई बातचीत ये फोन रिकॉर्डिंग अब वायरल हो रही है। ऑडियो में सभापति इस बात को लेकर हुसैन से पूछ रहे हैं कि 16 तारीख कब आएगी और उसके बाद क्या होगा, अगर हिम्मत है तो नगर पालिका से निकलवा देना।
ये बातें हैं ऑडियो रिकॉर्डिंग में
दरअसल, दो दिन पूर्व का एक ओडियो और वायरल हुआ है, जिसमें साबिर हुसैन लौहारपुरा के पूर्व पार्षद को परबतसर की संकल्प रैली में उनके साथ चलने के लिए कह रहे हैं, जब पूर्व पार्षद उन्हें सभापति के साथ जाने की बात कहते हैं तो हुसैन कहते हैं कि आप हमारे साथ चलते तो अच्छा लगता। इस पर पार्षद कहते हैं कि हमारी दुकानदारी नगर परिषद से चलती है, इसलिए उनके साथ जाना पड़ेगा।
इस पर हुसैन कहते हैं कि 16 तारीख के बाद वो नगर पालिका नहीं रहेगी तो क्या करोगे। हुसैन पूर्व पार्षद से पूछते हैं कि माली अपने साथ आते हैं क्या? इस पर पूर्व पार्षद कहते हैं कि इंशा अल्लाह हम तो चाहते हैं कि टिकट आपको मिले। टिकट मिल जाएगा तो हम आपके साथ रहेंगे।
पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया है
सभापति ने गुरुवार को मुझे फोन कर गालियां दी हैं, जिसको लेकर मैंने कोतवाली थानाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दूंगा। – साबिर हुसैन, कांग्रेस कार्यकर्ता
16 के बाद क्या होगा, मुझे बताएं
साबिर हुसैन का एक ओडियो मेरे पास आया, जिसमें वो 16 तारीख के बाद नहीं रहने की बात कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 16 के बाद क्या करेंगे, क्या वे भी सुपारी प्रकरण में शामिल हैं। दूसरी, वो माली समाज की बात भी कह रहे हैं, जबकि यह सब जानते हैं कि माली किसके साथ रहते हैं। तीसरा, 10 सितम्बर को भारत बंद के दौरान भी उन्होंने पार्टी से अलग टोली बनाकर बंद कराते रहे, जिससे माहौल खराब हुआ। अगर मामला बिगड़ जाता तो मेरी छवि खराब होती। – कृपाराम सोलंकी, सभापति, नगर परिषद, नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो