scriptConstable dies after being hit by car on Nagaur-Jodhpur National Highway | घरवाले करते रहे इंतजार, कार की चपेट में आने कांस्टेबल की मौत, गांव हुआ गमगीन | Patrika News

घरवाले करते रहे इंतजार, कार की चपेट में आने कांस्टेबल की मौत, गांव हुआ गमगीन

locationनागौरPublished: Aug 03, 2023 11:55:26 am

Submitted by:

Kirti Verma

नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागड़ी गांव के निकट मंगलवार को कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल पर गांव जा रहे कांस्टेबल की मौत हो गई।

photo_6222066667735856463_x.jpg
खींवसर/पत्रिका. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागड़ी गांव के निकट मंगलवार को कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल पर गांव जा रहे कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.