scriptमीरा नगरी की शोभा बढाएगा 1.70 करोड की लागत से बनने वाला तौरण द्वार | Construction of Welcome Gate Start in Merta City | Patrika News

मीरा नगरी की शोभा बढाएगा 1.70 करोड की लागत से बनने वाला तौरण द्वार

locationनागौरPublished: Oct 06, 2018 10:09:53 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

https://www.patrika.com/nagaur-news/

ram barat

meera mandir

मेड़ता सिटी. मोररा तिराहा स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के पास शनिवार दोपहर सवा 1 बजे प्रस्तावित मीरा द्वार निर्माण का कार्य पूजा-अर्चना के साथ विधिवत्त रूप से शुरू किया गया। आचार संहिता लगने के 2 घंटे पहले अतिथियों ने मीरा द्वार निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। करीब 1.70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मीरा द्वार का निर्माण एक साल में पूरा हो जाएगा।
अजमेर रोड स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के पास पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, पालिकाध्यक्ष रूस्तम अली प्रिंस, उपाध्यक्ष रामसुख मुंशी, अधिशाषी अधिकारी श्रवणराम चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गौतम टाक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार अग्रवाल, पार्षद छोटूलाल वैष्णव, सुनिल सिखवाल, जरीना बानो, राजेंद्र राव, मोतीलाल सांखला, नूर मोहम्मद, राजू सुखाडिय़ा, मंगलाराम, दशरथ सारस्वत, सफाई निरीक्षक शिवलाल बाना, नंदलाल जोशी, राजीव पुरोहित, विमलेश व्यास सहित अतिथियों ने पंडित गौरू व्यास के सान्निध्य में विशेष पूजा-अर्चना कर मीरा द्वार निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने जेसीबी मशीन के तिलक कर विधिवत रूप से कार्य शुरू करवाया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि हमारा बोर्ड सौभाग्यशाली है, कि हम भक्त शिरोमणी मीरा बाई की नगरी में ऐतिहासिक मीरा द्वार का निर्माण शुरू करवा रहे हैं। मीरा द्वार के लिए 1.50 करोड़ रुपए का टेंडर स्वीकृत हुआ है, जबकि मूर्ति सहित अन्य साज-सज्जा के लिए बोर्ड की ओर से भी 20 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं।
पालिका ईओ चौधरी ने कहा कि जोधपुरी छीतर पत्थरों से मीरा द्वार का निर्माण करवाया जाएगा। जितना जल्दी हो सके, हम कलात्मक मीरा द्वार का निर्माण करवाएंगे। पूर्व विधायक जारोड़ा ने कहा कि लम्बे समय से शहर एवं क्षेत्र की मांगी थी, कि भव्य मीरा द्वार का निर्माण हो। अब कार्य शुरू हो चुका है। मीरा द्वार से शहर का सौंदर्यकरण होगा।

2003 में भी हुआ था शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष गौतम टाक ने कहा कि 2003 में भी मीरा द्वार बनाने के लिए इसी स्थान पर शिलान्यास किया गया था। दो-तीन दिन बाद आचार संहिता लग गई और भाजपा की सरकार बनते ही यह कार्य रूक गया था। अब फिर यह भागीरथी कार्य शुरू करवाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो