script

जागरुकता रैली निकालकर दी उपभोक्ता संरक्षण की जानकारी

locationनागौरPublished: Dec 25, 2018 06:22:07 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

nagaur news

जागरुकता रैली निकालकर दी उपभोक्ता संरक्षण की जानकारी

नागौर. बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस शिविर के पांचवे दिन सोमवार को शुरुआती सत्र में योग शिक्षक महेन्द्र सोनी ने स्वयंसेवकों को हलासन, मर्कटासन, सर्वांगासन सहित विविध यौगिक क्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने आसन की शारीरिक व्याधियों के उपचार में इनकी उपयोगिता बताई। इस दौरान राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एनएसएस के संरक्षक डॉ. शंकरलाल जाखड़, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष जोशी, उपभोक्ता क्लब प्रभारी डॉ. हेमाराम धुंधवाल व भूपेश बाजिया के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने हनुमान बाग मंदिर से लेकर वल्लभ चौराहा, गांधी चौक तथा मिर्धा महाविद्यालय होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल सूचना केन्द्र तक रैली निकालकर उपभोक्ताओं को जागरुकता का संदेश दिया। इस दौरान हाथों में तख्तियां व बैनर लिए हुए छात्र-छात्राएं एक दो एक दो, काला बाजारी छोड़ दो तथा एक दो तीन चार भ्रष्टाचार की होगी हार के नारे लगाते हुए जागो ग्राहक जागो के संकल्प को साकार करते नजर आए। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने खाद्य पदार्थो में मिलावट की समस्या व शुद्धता के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजेश कुमार चंदोलिया ने जालसाजी व धोखाधड़ी से बचने के लिए खरीद की गई प्रत्येक वस्तु का पक्का बिल लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने सामाजिक चेतना व जागरुकता सम्बन्धी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना की सहभागिता तथा प्रतिबद्धता के बारे में बताया। इस दौरान कृषि उपनिदेशक हरजीराम चौधरी ने उर्वरक बीज व अन्य कृषि आदानों की खरीद में गुणवता व प्रामाणिकता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिला उपभोक्ता मंच के बलवीर खुडख़ुडिय़ा ने उपभोक्ता संरक्षण की त्रिस्तरीय व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए सम्बन्धित वाद के निस्तारण की प्रक्रिया व समय सीमा से अवगत करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट हेमसिंह चौधरी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के बारे में जानकारी दी तथा अधिवक्ता ओमप्रकाश पुरोहित ने उपभोक्ता संरक्षण के कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। इस दौरान जेठमल गहलोत ने रसोई गैस सब्सिडी के पुनर्भरण सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए केवाईसी व बैंक अकाउण्ट को आधार से लिंक करवाने की बात कही। इस अवसर पर खाद्य निरीक्षक मुरारीलाल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो