नागौर. जिले में पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने लेकर उपभोक्ताओं में काफी उत्साह है। नागौर जिले में इस वित्तीय वर्ष में डिस्कॉम को 6529 रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके तहत 26 मई 2025 तक 2396 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और डिस्कॉम 776 रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कर चुका है।
नागौर डिस्कॉम के एसई अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रतिमाह 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली दी जाएगी। इसका उद्देश्य लाभार्थी परिवारों को अधिक लाभ प्रदान करना एवं राज्य पर आने वाले वित्तीय भार को नियंत्रित करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांशी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेते हुए नि:शुल्क बिजली को 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट प्रतिमाह किया गया है।
तीन मॉडल्स के अनुसार होगा योजना का क्रियान्वयन
- व्यक्तिगत रूफटॉप सोलर की स्थापना :
इसमें गत वित्तीय वर्ष के आधार पर 150 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को मौजूद मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ तभी मिलेगा जब वे अपनी छतों पर सोलर प्लांट लगवाएंगे। राज्य सरकार डिस्कॉम के माध्यम से ऐसे उपभोक्ताओं की छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट नि:शुल्क लगवाएगी। केन्द्रीय वित्तीय सहायता के बाद शेष लागत वहन करने के लिए डिस्कॉम की ओर से किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण लिया जाएगा। इस ऋण की मासिक किश्त 3 वर्षों तक डिस्कॉम की ओर से राज्य सरकार के माध्यम से वहन की जाएगी। उक्त रूफटॉप सोलर संयंत्र की स्थापना तक राज्य सरकार की ओर से वर्तमान टैरीफ सब्सिडी वहन की जाएगी। इसके बाद आगामी 3 वर्षों तक राज्य सरकार की ओर से डिस्कॉम को उक्त सोलर प्लांट की लागत का मासिम किश्तों में भुगतान किया जाएगा। पंजीकृत उपभोक्ताओं की ओर से 1.1 किलोवाट क्षमता से अधिक का प्लांट भी लगाया जा सकता है, जिसके लिए कुल वित्तीय सहायता इस प्रकार है - 1.1 किलोवाट तक 50 हजार रुपए, 2 किलोवाट तक 77 हजार रुपए एचं 3 किलोवाट एवं इससे अधिक के लिए 95 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
यूटिलिटी लेड एग्रीगेशन मॉडल के तहत कलस्टर सोलर प्लांट की स्थापना :
गत वित्तीय वर्ष में 150 यूनिट तक उपयोग करने वाले, कम आय वाले ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ता, जिनके घरों पर सोलर प्लांट लगाने की जगह की कमी के कारण पीएम सूर्य घर योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, उनके लिए राज्य सरकार की ओर से हेम मॉडल के तहत जीएसएस एवं अन्य स्थान पर डिस्कॉम की ओर से सामूहिक सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। यदि कोई उपभोक्ता सामूहिक सोलर प्लांट का लाभ न लेकर स्वयं के खर्चे पर प्लांट लगवाना चाहता है तो स्मार्ट मीटर एवं अन्य वित्तीय सहायता मॉडल ‘ए’ के अनुसार देय है।
पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना का मॉडल :
यह मॉडल ऐसे उपभोक्ताओं पर लागू होगा, जो मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ता पीएम सूर्य घर योजना पंजीयन कराकर केन्द्रीय वित्तीय सहायता का लाभ उठा सकते हैं और अपने घरों पर सोलर प्लांट लगा सकते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की ओर से ग्रिड में दी जा रही सौर ऊर्जा पर वर्तमान दर राशि 2.71 रुपए प्रति यूनिट से फीड इन टैरीफ के अतिरिक्त एक नि:शुल्क इंडक्शन कुकटॉप एवं प्रति माह 15 पैसे प्रति यूनिट की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति
ब्लॉक - वार्षिक लक्ष्य - मई तक स्थापित - कुल आवेदन मिले
नागौर - 1384 - 458 - 758
मूण्डवा - 435 - 21 - 114
खींवसर - 495 - 13 - 93
मेड़ता - 1650 - 169 - 572
रियां - 330 - 11 - 326
डेगाना - 845 - 6 - 175
भैरूंदा - 345 - 6 - 161
जायल - 1045 - 70 - 197
कुल - 6529 - 776 - 2396
Published on:
09 Jun 2025 12:22 pm