कालवा से मामड़ोली तक सडक़ निर्माण की मांग
बोरावड़ . ग्राम कालवा से मामड़ोली तक सीधे सडक़ निर्माण को लेकर नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को ज्ञापन देकर मांग की गई। मकराना सरपंच संघ अध्यक्ष व गैलासर सरपंच दिलीप सिंह गैलासर, कालवा सरपंच दिलीप सिंह राठौड़, हिम्मतसिंह मामड़ोली, पूर्व सरपंच रेंवत सिंह सरसू, नटवर सिंह, शक्तिसिंह, गोविन्द पाण्डे, नन्दकिशोर शर्मा सहित लोगों ने जिलाध्यक्ष गैसावत को अवगत करवाया कि कालवा-मामड़ोली के लिए सीधे सडक़ निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा समय की बचत भी होगी। मामड़ोली सीधे हाइवे सडक़ से जुड़ जाएगा जिससे ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।
बोरावड़ . ग्राम कालवा से मामड़ोली तक सीधे सडक़ निर्माण को लेकर नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को ज्ञापन देकर मांग की गई। मकराना सरपंच संघ अध्यक्ष व गैलासर सरपंच दिलीप सिंह गैलासर, कालवा सरपंच दिलीप सिंह राठौड़, हिम्मतसिंह मामड़ोली, पूर्व सरपंच रेंवत सिंह सरसू, नटवर सिंह, शक्तिसिंह, गोविन्द पाण्डे, नन्दकिशोर शर्मा सहित लोगों ने जिलाध्यक्ष गैसावत को अवगत करवाया कि कालवा-मामड़ोली के लिए सीधे सडक़ निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा समय की बचत भी होगी। मामड़ोली सीधे हाइवे सडक़ से जुड़ जाएगा जिससे ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।