scriptनागौर जिले में कोरोना हो रहा बेकाबू, जुलाई में हर दूसरे दिन एक पॉजिटिव की मौत | Corona being out of control in Nagaur district, 29 positive died | Patrika News

नागौर जिले में कोरोना हो रहा बेकाबू, जुलाई में हर दूसरे दिन एक पॉजिटिव की मौत

locationनागौरPublished: Aug 02, 2020 11:32:10 am

Submitted by:

shyam choudhary

लापरवाही पड़ रही भारी : पहले चार महीनों में 636 रहा पॉजिटिव का आंकड़ा, जुलाई अकेले में हुए 824 कोरोना संक्रमितमार्च, अप्रेल, मई व जून के कुल मरीजों से ज्यादा पॉजिटिव अकेले जुलाई माह में

Corona being out of control in Nagaur district, 29 positive died

Corona being out of control in Nagaur district, 29 positive died

नागौर कोरोना मीटर
पॉजिटिव – 1484
कुल सैम्पल – 43008
नेगेटिव – 39162
आज के सैम्पल – 459
रिपोर्ट बाकी – 2362
पॉजिटिव से नेगेटिव – 1221

नागौर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन बेकाबू होता नजर आ रहा है। आमजन की लापरवाही तथा सरकारी गाइडलाइन की पालना के अभाव में नागौर जिले में शुरू के चार महीनों में जितने लोग संक्रमित नहीं हुए, उससे अधिक अकेले जुलाई माह में हो गए। यही कारण है कि जुलाई में औसतन हर दूसरे दिन एक कोरोना मरीज की मौत हुई है, तथा प्रतिदिन 27 से लोग संक्रमित हुए हैं।
तुलनात्मक रूप से देखें तो शुरू के चार महीनों (मार्च, अप्रेल, मई व जून) में चिकित्सा विभाग ने कुल 23 हजार 542 सैम्पल लिए, जिनमें से 636 कोरोना पॉजिटिव पाए गए तथा 12 जनों की मौत हुई। यानी पॉजिटिव का प्रतिशत 2.70 रहा, जबकि मौत के मामले में देखें तो दो हजार सैम्पल पर एक मरीज की मौत हुई। वहीं दूसरी तरफ जुलाई माह में देखें तो कुल 19 हजार 7 सैम्पल लिए गए, जिनमें से 824 पॉजिटिव पाए गए, जबकि 16 मौत हो गई। यानी कुल सैम्पल पर पॉजिटिव का प्रतिशत 4.33 रहा, जबकि एक हजार सैम्पल पर एक मरीज की मौत हो गई।
जिले में कोरोना महामारी – एक नजर
माह – कुल सैम्पल – पॉजिटिव – डिस्चार्ज – मौत
मार्च – 19 – 0 – 0 – 0 – 0
अप्रेल – 2770 – 117 – 45 – 2
मई – 12020 – 339 – 225 – 5
जून – 8733 – 180 – 357 – 5
जुलाई – 19007 – 824 – 576 – 16
कोरोना से बचने के लिए रखें ये सावधानियां

गाइडलान की पालना करें
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इसको देखते हुए आमजन को चाहिए कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सरकारी विभाग कोरोना को हराने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
– डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला कलक्टर, नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो