नागौर

corona fight: जरूरतमंदों को कराया भोजन, बांटे पैकेट

खाद्य सामग्री भी वितरित, सेवा कार्य के लिए आगे आ रहे समाजसेवी संगठन

नागौरMar 29, 2020 / 01:21 pm

Jitesh kumar Rawal

नागौर. शहर में बाइपास पर जैन समाज की ओर से युवकों को करवाया भोजन।

नागौर. जैन समाज के युवकों ने सामाजिक सरोकार के तहत शहर में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए। संयोजक श्रेयांस सिंघवी ने बताया कि फलवृद्धि पाश्र्वनाथ जैन भोजनशाला के सहयोग से शनिवार को भोजन के 275 पैकेट प्रताप कॉलोनी, रेलवे स्टेशन के सामने, मानासर रेलवे क्रॉसिंग के बाहर, सिनेमा घर के सामने, मूंडवा चौराहा के पास, गुडला चौराहा के पास एवं आकाशवाणी के पास वितरित किए गए। मेहसाणा से चूरू की ओर जा रहे 45 राहगीरों को भी जोधपुर बाइपास पर भोजन कराया गया।
जैन समाज से भामाशाह सुनील भुरट, मनीष भुरट, विमलेश समदडिय़ा, विनोद छल्लाणी, तहसील से नेमीचंद भाटी, साइकिल संघ अध्यक्ष तिलोकचंद देवड़ा आदि कार्यकर्ता कार्य में जुटे रहे।

खाद्य सामग्री वितरित

नागौर. रोटरी क्लब की ओर से शनिवार को मोहल्ला खटीकान व मोहल्ला पठानों में खाद्य सामग्री वितरित की गई। मीडिया प्रभारी पवन काला के अनुसार क्लब सदस्यों ने परस्पर सहयोग से चंदा एकत्र किया तथा सामग्री जुटाई। वितरण के दौरान अध्यक्ष सरदारमल डागा, परसाराम चौधरी, डॉ. शौकत खां आदि मौजूद रहे।
अन्नपूर्णा योजना के वाहन चलाने की जरूरत

नागौर. राज्य सरकार की ओर से संचालित अन्नपूर्णा योजना की वैन को पूर्ववत संचालित किया जाए तो लॉक डाउन की स्थिति में लोगों को काफी फायदा हो सकता है। इसे सामाजिक संगठनों के जरिए संचालित करने की आवश्यकता जताई है। पोस्ट आफिस एम्प्लाइज एसोसिएशन के मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि गरीब व मजदूर वर्ग लॉक डाउन में समस्या झेल रहा है। रोज कमाकर खाने वालों लोग परेशानी में हैं। कई सामाजिक संगठन इनको राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं, लेकिन इस व्यवस्था को और बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकता है। अन्नपूर्णा योजना की वैन में ही हर बस्ती व हर हाइवे पर भेजा जा सकता है। इससे व्यवस्था का संचालन भी बेहतर हो सकेगा एवं भीड़ भी नहीं लगेगी।

Home / Nagaur / corona fight: जरूरतमंदों को कराया भोजन, बांटे पैकेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.