Nagaur. परिषद की क्षेत्रीय कार्यशाला में मंथन के लिए जुटे राजस्थान के सातों प्रांतों के पदाधिकारी
परिषद की क्षेत्रीय कार्यशाला शुरू, कार्यकर्ता निर्माण, सदस्यता विस्तार एवं परिषद की गतिविधियों पर मंथन
-वक्ताओं ने कहा कि कोविड-19 में नहीं थमा परिषद, बढ़चढकऱ पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने किया काम
नागौर
Updated: June 04, 2022 09:41:43 pm
नागौर. भारत विकास परिषद की शनिवार को शुरू हुई क्षेत्रीय कार्यशाला में परिषद की गतिविधियों के साथ ही कार्यकर्ताओं का निर्माण करने एवं सदस्यता विस्तार आदि पर चर्चा हुई। परिचय सत्र में रीजनल अध्यक्ष डी. डी. शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 30 अप्रैल से 1 मई को केवडिय़ा गुजरात में स्टेचू ऑफ़ यूनिटी में परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चिंतन किया गया। इसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निर्माण के साथ ही कार्यकर्ता निर्माण कैसे बने सरीखे विषयों को समझने एवं समझाने के लिए ही कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कोविड-19 के दौरान सभी प्रभावित रहे। भारत विकास परिषद भी अछूता नहीं रहा। इससे कार्य प्रभावित जरूर हुए, लेकिन रुके नहीं। इसके बाद भी परिषद की ओर से बेहतर कार्य किया गया। अब वर्तमान में संगठन में परिवार, परिवार में संगठन का भाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज की आवश्यकता व संगठन की अपेक्षा को समझना जरूरी है। परिषद अध्यक्ष कैलाश सारडा ने शाखा के विस्तार व सदस्यता विस्तार के लक्ष्य पर चर्चा की। प्रत्येक प्रांत द्वारा इस संबंध में अपेक्षित लक्ष्यों की जानकारी दी गई । साथ ही विकास मित्र व विकास रत्न की संख्या बढ़ाने के संबंध में भी चर्चा की गई। तृतीय सत्र में रीजनल महासचिव डॉ. त्रिभुवन शर्मा ने शाखा कार्यक्रम की आयोजन पद्धति पर प्रकाश डाला। चौथे सत्र में मालचंद गर्ग ने अजमेर परिषद में वित्तीय प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी। बालकिशन भाटी ने बताया कि परिषद के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में अतिथियों के परिचय के साथ ही परिषद की समग्र गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में विनोद आढा , रितेश अरोड़ा नृत्य गोपाल मित्तल, शरद जोशी, राजस्थान उत्तर पश्चिम प्रांत के महासचिव रितेश अरोड़ा, शोभा सारड़ा,सुधा अग्रवाल, कविता सोनी, निवेदिता सोनी, श्वेता जोशी, कृष्णा बजाज,हेमा मालाणी, बसंती राठी,मधुबाला शर्मा,सरिता डागा, अल्का मित्तल,लीला सारड़ा आदि मौजूद थीं। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्जवलन करने के साथ वंदेमातरम का गान किया गया।
दायित्व ग्रहण समारोह आज
भारत विकास परिषद के नागौर शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह रविवार को शाम छह बजे होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद दिया कुमारी रहेंगी। अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक मोहनराम चौधरी एवं परिषद के रीजनल महासचिव डॉ. त्रिभुवन शर्मा रहेंगे। इसमें अध्यक्ष,सचिव और वित्त सचिव आदि को दायित्व ग्रहण कराया जाएगा।
फोटो.नागौर. फोटो. भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय कार्यशाला का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ करते हुए अतिथि
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें