scriptवन विभाग में ही छाया पौधों का संकट | Crop plants crisis in forest department | Patrika News

वन विभाग में ही छाया पौधों का संकट

locationनागौरPublished: Jul 13, 2019 06:43:45 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Ladnun News

लाडनूँ वन विभाग की दुजार स्थित नर्सरी का दृश्य

लाडनूं. गिरते भूजल स्तर व फ्लोराइड युक्त खारे पानी के चलते स्थानीय वन विभाग की नर्सरी के हाल बेहाल हैं। दिनोंदिन पानी की बढ़ती समस्या ने इस नर्सरी को लगभग बंद होने की कगार पर ला दिया है। लगातार पौधों की गिरती समस्या स्थानीय लोगों के लिए भी चिंताजनक बन रही है। वन विभाग की पूर्व में लाडनूं स्थित नर्सरी को फ्लोराइडयुक्त पानी के कारण ही बन्द कर ग्राम दुजार में शिफ्ट किया गया पर वर्तमान में वहां भी हालात संतोषजनक नहीं है। एक तरफ पूरे प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए चारों तरफ तेज प्रयास जारी है, अफसोस कि बात है जब वन विभाग की नर्सरी में ही पर्याप्त पौधे तैयार नही होंगे तो आमजन कैसे इस सामाजिक सरोकारों के लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएगा। हेड गार्ड डालमसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार यहा पौधों के पानी हेतु ट्यूबवेल है किंतु भूजल स्तर के गिरने से अब खारा पानी ही आता है इस कारण नर्सरी मे फलों के पौधे नही लग पा रहे है इस बार नर्सरी में मात्र 19 हजार 500 पौधे ही तैयार हो रहे हैं जिनमे शीशम के 2000 नीम के 2850 केसिया श्यामा 1300 गुलमोहर 1800 करंज 3000 सरेस 200 पीपल 150 अरडू 400 गुलहन 1450 बैंगन बेल 1600 सदाबहार 200 कनेर 800 जामुन 50 अनार 400 पपीता 200 मेहंदी 1800खेजड़ी 200 टोटलिस 1100 है। इतने पौधों से अभियान तो दूर विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति होना भी मुश्किल है। क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण ने बताया कि मु य रूप से यहा पानी की समस्या है जिसके चलते सभी प्रकार की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो