फसलें हो रही चौपट, ना क्रॉप कटिंग ना गिरदावरी
नागौरPublished: Sep 08, 2023 01:24:40 pm
किसान गिरदावरी एप में कई तकनीकी खामियां, मदद के लिए कोई हेल्पलाईन नहीं
पटवारी पेन डाउन हड़ताल पर, सरकार के पास नहीं कोई विकल्प


खजवाना. कस्बे के एक खेत में झुलसी हुई फसल निकालते किसान।
खजवाना (नागौर). आमजन का पेट भरने वाले किसान इन दिनों खून के आंसू रो रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। पटवारी पेन डाउन हड़ताल पर हैं और प्रशासन मूक दर्शक बनार देख रहा है ।