नागौरPublished: Sep 20, 2023 10:25:20 am
shyam choudhary
दो दिवसीय मेले में लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन, मुख्य मेला आज
नागौर. लोक देवता श्री हरिराम बाबा का भाद्रपद मास का दो दिवसीय मेला झोरड़ा धाम में मंगलवार को शुरू हो गया। हर वर्ष भाद्रपद मास में आयोजित होने वाला मेला मंगलवार को विशेष आरती के साथ शुरू हुआ। रात्रि में जागरण हुआ, जिसमें भजन गायकों ने रातभर एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य मेला बुधवार को भरेगा।