scriptटांकला धाम पर उमड़ी भक्तों की भीड़ | Crowd of devotees on Tangla Dham | Patrika News

टांकला धाम पर उमड़ी भक्तों की भीड़

locationनागौरPublished: Jul 06, 2018 04:56:42 pm

Submitted by:

Mohummed Razaullah

संत किशनदास महाराज का मोक्ष दिवस मनाया, जयकारे लगाते पैदल जत्थे पहुंचे, मेले में हुई जमकर खरीदारी

rajasthan patriak

nagaur news

नागौर/खींवसर. अखिल भारतीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत किशनदास महाराज के मोक्ष दिवस पर गुरुवार को टांकला स्थित धाम पर दिनभर धार्मिक आयोजन हुए। संतों का समागम भी हुआ। संतों ने श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति एवं जरा-मरण के बारे में बताया। मेले में आस-पास के गांवों सहित प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर एवं टांकला के मुख्य मार्ग पर पैर रखने तक को जगह नहीं थी। श्रद्धालुओं ने धाम पर मत्था टेककर सात परिक्रमा लगाकर गांव व प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। भयंकर गर्मी के बीच भक्तों में अटूट श्रद्धा थी। नागौर सहित अनेक गांवों से तो बड़ी तादाद में श्रद्धालु पैदल ही रामस्नेही संत के जयकारे लगाते हुए उनके धाम पर पहुंचे। रामद्वारा परिसर बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं से खचाखच भर गया। श्रद्धालुओं के लिए बीकानेर के ईश्वर चन्द, हीरालाल, उमेश भूतड़ा द्वारा प्रसादी का आयोजन किया गया।

लिया मेले का आनन्द
टांकला-भेड़ मार्ग पर अस्थाई दुकानें सजाई गई। ग्रामीणों ने कृषि यंत्र, सौन्दर्य प्रसादन, खिलौने, माटी के बर्तन, मिठाईयां, कपड़े, मणिहारी सहित विभिन्न प्रकार की दुकानों पर बच्चों, महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। इस दौरान संत किशनदास महाराज की तपोस्थली खेजड़ाजी पर भी मेला भरा और ग्रामीणों ने यहां आयोजित कीर्तन में भाग लिया। संत किशनदास के वार्षिक मेले में विभिन्न प्रान्तों से आने वाले श्रद्धालुओं के खाने, पीने एवं ठहरने के लिए सेवा समिति के कार्यकर्र्ता दिनभर जुटे रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा में पलक पावड़े बिछा दिए। खींवसर पुलिस थाने के सिपाही कानून व्यवस्था संभाले हुए थे।

शोभायात्रा के साथ भागवत कथा आरम्भ
मेड़ता रोड. कस्बे में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव गुरुवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। सात दिन तक सुमतिनाथ, शंातिनाथ मंदिर में दोपहर 11.30 से 3.30 बजे तक कथा होगी। दोपहर 11 बजे ब्रम्हाणी माता मंदिर से शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा में कथावाचक अशोक भाई, आंनदसिंह चांदावत, रामलाल जाजड़ा, कमल शर्मा, इंद्रचंद भाकल, जगनाथ जाजड़ा, भगवतीलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। शोभायात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर बस स्टेंड, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन, लोको कॉलोनी, नागौर मार्ग होते हुए शांतिनाथ मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर फूल बरसाए गए। मंदिर परिसर में कथावाचक अशोक महाराज ने श्रीमद़्भागवत कथा का महत्व बताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो