गागुडा में मृत मिले कौए ग्रामीणों में हड़कंप
पशु चिकित्सालय की टीम ने मौके पर पहुंचकर उठाए कौए
दधवाडा (नागाैैर) . कस्बे के निकटवर्ती गागुड़ा ग्राम में 14 कौआ की मौत हुई है। ऐसे बर्ड फ्लू को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कौआ की मौत होने की जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी को दी गई। आनन फानन में पशु चिकित्सालय से टीम मौके पर पहुंची और मृत कौए डिस्पोज करने अपने कब्जे में लिए।
इसके साथ ही डॉक्टर हंसराज जांगिड़ की टीम ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेंद्र सिंह ने बताया गागुडा में मुक्तिधाम के पास एक मृत कौआ मिला। जिसे पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर जाकर डिस्पोज करने अपने कब्जे में ले लिया।
मेहगांव में मिले आठ मृत मोर
परबतसर. सरहद गांव मेहगांव के जंगलों में शनिवार को 8 मोर मृत अवस्था में मिले। स्थानीय निवासी रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि एक खेत में अलग-अलग जगहों पर मोर मृत पाए गए। जिसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत मोरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाया गया। वहीं वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि मोरों के मरने का कारण प्रथम दृष्टया जहरीला दाना खाने से हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज