scriptमिर्धा कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन |Cultural program organized in Mirdha College | Patrika News
नागौर

मिर्धा कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

9 Photos
Published: April 02, 2023 05:39:28 pm
6/9

नागौर. जिला मुख्यालय के श्री बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को सत्रांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज किरण, अंकिता एवं ग्रुप की ओर से सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए छात्र जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और परिश्रम को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अपने खींवसर विधानसभा क्षेत्र में महिला शिक्षा को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित मिर्धा महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं भौतिक उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने सोशल मीडिया के एडिक्शन और नशाखोरी को वर्तमान सामाजिक और पारिवारिक जीवन के लिए अत्यन्त हानिकारक बताया तथा शिक्षा के साथ संस्कारों से जुड़कर नैतिक मूल्यों को बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की डिजीटल लाइब्रेरी में जरूरी साजो-सामान के लिए विधायक कोष से दस लाख रुपए देने की घोषणा की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र दौतड़ व वासुदेव बांता ने लोकदेवता वीर तेजाजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहकर युवा शक्ति के सकारात्मक उपयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. हरसुख छरंग ने महाविद्यालय के विकास के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन संकाय खुलवाने के साथ महाविद्यालय परिसर की चारदीवारी बनवाने की जरूरत बताई। व्यवसायी रामजस धारणिया, कृपाराम देवड़ा, छात्र नेता वासुदेव बान्ता और लिच्छु मारवाड़ी ने अपनी तरफ से महाविद्यालय को एक-एक एयर कंडिशनर भेंट करने की घोषणा की। उपाध्यक्ष रामभरोस भाटी, संयुक्त सचिव कुलदीप शर्मा एवं महासचिव गायत्री चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

अगली गैलरी
महेश नवमी पर हुए विविध आयोजन, शोभायात्रा में शामिल हुई झांकियां, पुष्पवर्षा से किया स्वागत
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.