नागौर

video–दलित समाज ने किया धरना प्रदर्शन

-जालोर जिले के सुराणा गांव में शिक्षक द्वारा बच्चे की पिटाई और मौत
-अम्बेडकर सर्किल पर धरना प्रदर्शन
-एसडीएम शिव पाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

नागौरAug 17, 2022 / 11:50 pm

Ravindra Mishra

पबतसर. एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए।

परबतसर (nagaur). जालोर जिले के सुराणा गांव में शिक्षक द्वारा बच्चे की पिटाई और मौत के मामले में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों ने बुधवार को अम्बेडकर सर्किल पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम शिव पाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर सर्मथन दिया। किनसरिया ने कहा कि अपराधी की कोई जात नहीं होती चाहे वो किसी भी जाति का हो उसने गलत किया है तो हम उसका विरोध करते हैं । बच्चे के साथ बेहरमी से पिटाई करने वाले शिक्षक को सख्त सजा मिले । इस दौरान आरएलपी के प्रदेश कमेटी के सदस्य प्रेमाराम खोखर ने भी एसडीएम कार्यालय के बाहर टायर जलाकर विरोध किया तथा प्रशासन को मौके पर बुलाने के लिए अडे रहे । भाजपा नेता दलपत सिंह रूणिजा ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी को लेकर ज्ञापन सौंपा । युवा नेता महिपाल सिंह हरनावा , बिदियाद सरपंच श्रवण कुमार बुगालिया , अम्बेडकर शिक्षक नेता भंवर लाल रिया, नरेंद्र जयपाल सहित बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.