पुष्कर थाने में गुमशुदगी दर्ज
इस दौरान पुष्कर थाने में पीलवा पुलिस ने सम्पर्क साधा तो वहां दस-पन्द्रह दिन पूर्व एमपीआर होना बताया, उस आधार पर पुलिस ने दर्ज एमपीआर के आधार पर परिजनों को फोन कर पुष्कर से कालेटड़ा घटना स्थल बुला लिया। शाम करीब साढे सात बजे कुए से शव को बाहर निकलवाकर पुष्कर से आए लोगों से पहचान करवाई। मृतक विकास उर्फ दिलीप नागोरा पुत्र रामपाल नागोरा (20) निवासी गांछी बस्ती पुष्कर होना बताया।
इस दौरान पुष्कर थाने में पीलवा पुलिस ने सम्पर्क साधा तो वहां दस-पन्द्रह दिन पूर्व एमपीआर होना बताया, उस आधार पर पुलिस ने दर्ज एमपीआर के आधार पर परिजनों को फोन कर पुष्कर से कालेटड़ा घटना स्थल बुला लिया। शाम करीब साढे सात बजे कुए से शव को बाहर निकलवाकर पुष्कर से आए लोगों से पहचान करवाई। मृतक विकास उर्फ दिलीप नागोरा पुत्र रामपाल नागोरा (20) निवासी गांछी बस्ती पुष्कर होना बताया।
सड़ चुके शव की पहचान कपड़ों के आधार पर की-
मृतक के पहचान कर्ता शिवा चौहान ने कहा कि यह 10 मई से लापता था। इसकी गुमशुदगी पुष्कर थाने में दर्ज करवा रखी थी। बिल्कुल स्वस्थ और भजनों का शौकीन था। युवक को मिर्गी के दौरे भी पड़ा करते थे। यह घर से भी भजनों की कहकर निकला था, जो लोटकर नहीं आया। पुलिस के अनुसार लाश ज्यादा दिन कुए में रहने से पुरी तरह सड़-गल गई। मृतक के परिजनों ने कपड़ो के आधार पर पहचान की। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजवास भेज दिया है। शव कुए से बाहर निकालने में ग्रामीणों का सहयोग रहा। इस दौरान थानाधिकारी सुरजमल चौधरी, हैड कांस्टेबल दयाराम, इकबाल खां, हनुमान राम व कांस्टेबल रोहिताश मीणा आदि घटना मौजूद रहे।
मृतक के पहचान कर्ता शिवा चौहान ने कहा कि यह 10 मई से लापता था। इसकी गुमशुदगी पुष्कर थाने में दर्ज करवा रखी थी। बिल्कुल स्वस्थ और भजनों का शौकीन था। युवक को मिर्गी के दौरे भी पड़ा करते थे। यह घर से भी भजनों की कहकर निकला था, जो लोटकर नहीं आया। पुलिस के अनुसार लाश ज्यादा दिन कुए में रहने से पुरी तरह सड़-गल गई। मृतक के परिजनों ने कपड़ो के आधार पर पहचान की। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजवास भेज दिया है। शव कुए से बाहर निकालने में ग्रामीणों का सहयोग रहा। इस दौरान थानाधिकारी सुरजमल चौधरी, हैड कांस्टेबल दयाराम, इकबाल खां, हनुमान राम व कांस्टेबल रोहिताश मीणा आदि घटना मौजूद रहे।