ढाणी के बाहर सो रहे बुजुर्ग दम्पती पर जानलेवा हमला
नागौरPublished: Oct 09, 2022 11:39:41 pm
मूण्डवा पुलिस ने किया मामला दर्ज
- संदिग्ध लोगों से कर रही पूछताछ


Deadly attack
मूण्डवा- नागौर जिले के मूण्डवा थाना पुलिस ने बुुजुर्ग दम्पती पर जान लेवा हमले का मामला दर्ज किया है। जोधपुर में उपचाराधीन दम्पती के पर्चा बयानों के आधार पर मूण्डवा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। संगीन मारपीट के बावजूद चोरी या लूटपाट नहीं होना भी खास बात है। पुरानी रंजिश, पारिवारिक या सम्पत्ति के विवाद के चलते जान लेवा हमले के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
पर्चा बयानों के आधार पर पुलिस जांच को गति मिली है। पुलिस के अनुसार हमले में घायल धारूराम (72) पुत्र पूनाराम का जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पत्नी को छुट्टी दे दी गई है।