scriptतालाब में डूबने से बालक की मौत | Death of a child due to drowning in a pond | Patrika News

तालाब में डूबने से बालक की मौत

locationनागौरPublished: Sep 25, 2021 05:06:18 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

बकरियां चराने के दौरान अचानक तेज बारिश आने से डूबा, ग्रामीणों ने निकाला बाहर

तालाब में डूबने से बालक की मौत

कुचेरा. बासनी खलील के तालाब में डूबे बालक को निकालते ग्रामीण।

कुचेरा. क्षेत्र के बासनी खलील गांव के तालाब में शुक्रवार को तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गई। बालक दिन में बकरियां चराते समय तालाब में डूब गया। गाजू सरपंच गीता देवी गोदारा, बुधाराम गोदारा गाजू, हरिराम ईनाणियां आदि ने बताया कि बासनी खलील गांव की सरहद में स्थित तालाब के पास बकरियां चराते समय अचानक तेज बारिश आने से पथभ्रम के कारण बासनी खलील निवासी सुरेन्द्र (11 ) पुत्र रामजस लौहार तालाब में डूब गया। बारिश रुकने के बाद बालक के तालाब में डूबने की सूचना पर ग्रामीण व गाजू सरपंच गीता देवी गोदारा, कुम्भाराम गोदारा मौके पर पहुंचे। उन्होंनें कुचेरा पुलिस व मूण्डवा तहसीलदार को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला गया। उसे कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सरपंच गोदारा व ग्रामीणों ने बताया कि सुरेन्द्र के पिता गरीब मजदूर है। बालक की तालाब में डूबने से मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उन्होनें बताया कि सुरेन्द्र बकरियां चराकर परिवार को संबल दे रहा था। उसकी मौत से जहां माता पिता के दिल का टुकड़ा चला गया, वहीं भाई का सहारा भी छिन गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
गांव में छाई शोक की लहर
बालक की तालाब में डूबने से मौत से बासनी खलील गांव में शोक की लहर छा गई। सुरेन्द्र के परिवार में जहां करूण रूदन छा गया। वहीं ग्रामीण भी दुखी हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो