scriptबाजार से हटाया मलबा, मिलने लगी राहत | Debris removed from market, relief started | Patrika News

बाजार से हटाया मलबा, मिलने लगी राहत

locationनागौरPublished: May 26, 2020 07:34:56 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

पाइप लाइन बिछाने के बाद छोड़ दिए थे गडढे, पड़ा रह गया मलबा, गड्ढे पाटने की कवायद भी शुरू

बाजार से हटाया मलबा, मिलने लगी राहत

नागौर. सदर बाजार में पड़े मलबे को उठाते श्रमिक।

नागौर. सदर बाजार में पड़ा मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है। गड्ढे पाटने की कवायद भी शुरू हो गई है। इससे व्यापारियों ने राहत का अहसास किया।
बाजार क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया था, ताकि बंद के दौरान काम पूरा हो सके। लेकिन, पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढे व मलबा यूं ही छोड़ दिया। इससे बाजार खुलने पर समस्या बढ़ गई। दुकानों में आवाजाही का रास्ता तक बंद सा हो गया। दुकानदारों की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए राजस्थान पत्रिका ने समाचार प्रकाशित किया। इस पर हरकत में आए विभाग ने तत्काल ही कर्मचारियों को भेजा और सड़क दुरूस्त करने का कार्य शुरू किया। रविवार को बाजार में गड्ढों की भराई की गई। एवं दुकानों के बाहर पड़े मलबे को हटाया गया।
इसलिए मुश्किल बढ़ जाती है
व्यापारियों ने बताया कि विभागों की बेपरवाही के कारण लोग समस्या उठा रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान ही कार्य पूरा कर लिया तो मलबा भी हटाना चाहिए था। जिम्मेदारों की मॉनिटरिंग नहीं होने से ठेकेदार मनमर्जी से कार्य करते हैं, जिससे काम होने के बाद भी लोगों की मुश्किल बढ़ जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो