script‘संयम मार्ग पर परिवार सदस्यों को समर्पित करना वीरता का कार्य’ | 'Dedication to family members on the path of bravery' | Patrika News
नागौर

‘संयम मार्ग पर परिवार सदस्यों को समर्पित करना वीरता का कार्य’

जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के तत्वावधान में हुआ ‘वीर परिवार सम्मेलन’

नागौरSep 22, 2018 / 07:51 pm

Dharmendra gaur

Merta News

Merta News

मेड़ता सिटी. शहर के अग्रवाल पंचायत भवन में शनिवार दोपहर सवा 2 बजे अखिल भारतीय जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ जोधपुर के तत्वावधान में ‘वीर परिवार’ सम्मेलन हुआ। इस दौरान देशभर से मेड़ता सिटी पहुंचे 125 दीक्षित संत-सतीवृन्द के सांसारिक वीर परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मंच पर संघ के संरक्षक मंडल संयोजक मोफतराज मुणोत, संघ संरक्षक मंडल सदस्य सुमेर सिंह बोथरा, शासन सेवा समिति के सह संयोजक कैलाशचंद हीरावत, संघ अध्यक्ष पी. शिखरमल सुराणा, कार्याध्यक्ष सुशील बोहरा, संघ महामंत्री पूरणराज अंबानी, मारवाड़ क्षेत्र के क्षत्रिय प्रधान पारसमल गिडिय़ा, श्राविका मंडल अध्यक्ष पूर्णिमा लोढ़ा, नवयुवक परिषद अध्यक्ष राजकुमार गोलेछा, वीर भ्राता शांतिचंद गांधी, चंचलचंद सेठिया तथा मेड़ता संघ अध्यक्ष जब्बरचंद चौरडिय़ा, मंत्री हस्तीमल डोसी, चातुर्मास समिति संयोजक गौतमराज सुराणा ने दीक्षित संत-सतीवृन्द सांसारिक परिवार के 125 वीर परिवार सदस्यों को सम्मानित किया। परिचय सत्र में आंगतुक वीर परिवारों के सदस्यों का प्रकाश सांखलेचा ने परिचय देकर द्वितीय सत्र में अतिथियोंने सम्मानित किया गया। संचालन राजेंद्र जैन जयपुर, धर्मचंद जैन जोधपुर ने किया। इस दौरान कमलेश मेहता, नीलेश जैन, भीकमचंद श्रीमाल, श्रीपाल डोसी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
पहुंचे वीर परिवारों के सदस्य

श्रावक संघ जोधपुर के तत्वावधान में मेड़ता सिटी में हुए कार्यक्रम के दौरान राजस्थान, दक्षिण भारत के तमिलनाड्डू, कर्नाटका, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल सहित देशभर से 125 वीर परिवारों के 350 से अधिक सदस्य मेड़ता सिटी पहुंचे। इससे पूर्व सुबह 9 बजे वीर भवन में धर्मसभा के दौरान आचार्य हीराचंद ने कहा कि जैन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए संयम के मार्ग पर परिवार के सदस्यों को धर्म कार्यों को उत्तरोत्तर बढ़ाने के लिए समर्पित करना वीरता का कार्य है।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता छात्राएं सम्मानित

मेड़ता सिटी. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में 20 व 21 सितम्बर को नागौर जिला खेल स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में राज्य बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता की अव्वल रहने वाली छात्राओं को शनिवार को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया।
विद्यालय टीम प्रभारी रामरख चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा खिंवता सिखवाल ने पहला स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कबड्डी, खो-खो तथा नाट्य प्रतियोगिता में भी विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल होकर मेड़ता लौटने पर शनिवार को सभी अव्वल रहने वाली छात्राओं का प्रधानाचार्य तारा मिश्रा ने सम्मानित किया। इस दौरान टीम सहयोगी प्रेमलता सोनी, मनीषा डिडेल को भी सम्मानित किया गया। इसी महीने राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भी विद्यालय की छात्रा लवेशी गुजराती व कृष्णा उपाध्याय ने जिले की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। कार्यक्रम के दौरान तेजपाल, छोटी गहलोत, सपना जोशी, रविंद्र, टीना, उषा लखारा, प्रज्ञा पारीक सहित शाला परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Home / Nagaur / ‘संयम मार्ग पर परिवार सदस्यों को समर्पित करना वीरता का कार्य’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो