scriptनागौर में कौन हैं वो जिनकी याद में आयोजित होती है यह प्रतियोगिता.. | Defeat in sports requires more discipline than win | Patrika News

नागौर में कौन हैं वो जिनकी याद में आयोजित होती है यह प्रतियोगिता..

locationनागौरPublished: Oct 09, 2017 11:48:26 am

Submitted by:

Devendra Singh

अम्बेडकर सीनियर व रूण ने जीता उद्घाटन मैच, स्पोर्टस एक्सटरा लाइव पर देख सकते है प्रतियोगिता का लाइव स्कोर

Defeat in sports requires more discipline than win

Defeat in sports requires more discipline than win

नागौर. क्रिकेट को ही अपनी जिंदगी समझने वाले असमय दुनिया छोड़ गए। जब तक जिए, केवल क्रिकेट के लिए, उनकी याद में फ्रेण्डस मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को सुबह सेठ किशनलाल कंाकरिया विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खेल की महत्वता बताते हुए कहा कि खेल हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल व्यक्ति का समग्र रूप से विकास करता है। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने शॉट खेलकर किया । अतिथियों में खींवसर विधायक, मुण्डवा प्रधान राजेन्द्र फिड़ोदा, नागौर प्रधान ओम प्रकाश सैन, नागौर नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी, उपसभापति ईस्लामुद्दीन खान, पूर्व रणजी खिलाड़ी व प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ट के अध्यक्ष शमशेर खोखर, मूण्डवा चेयरमैन घनश्याम लदावत, प्रेम पुनिया रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अम्बेडकर सीनियर क्रिकेट क्लब व कोहिनूर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अम्बेडकर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ऑवरों में आठ विकेट खोकर १२१ रन बनाए जिसमें सर्वाधिक 33 रन राजकुमार जावा ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोहिनूर क्रिकेट क्लब पन्द्रहवे ओवर में 114 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। 33 रन व 2 विकेट लेने पर राजकुमार जावा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दुसरा मैच रूण क्रिकेट क्लब व खाटू क्रिकेट क्ल ब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खाटू क्रिकेट क्लब ग्यारहें ओवर में मात्र 71 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा कर रूण क्रिकेट क्लब ने आरिफ खान के 29 रनों की बदौलत यह मैच सात विकेट से जीत लिया। चार विकेट लेने पर राजा हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया । आयोजक नदीम पीर ने बताया कि प्रतियोगिता का लाइव स्कोर स्र्पोटस एक्स्ट्रा माइनस में भी देख सकते है। सोमवार को पहला मैच डूकोसी क्रिकेट क्लब व अंसारी क्रिकेट क्लब तथा दूसरा मैच खान प्रतिक इलेवन व मूल्तानी क्रिकेट क्लब के बीच व तीसरा मैच खान क्रिकेट क्लब व राम रहीम क्रिकेट क्लब नोखा के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में वसीम, शेर मोहम्मद कुरैशी, आरीफ खान, सीराज कुरेशी, उस्मान खान, श्रवण बाना, सुनील, अरूण बोहरा, नोरतन सैन व्यवस्था संभाले हुए थे। मुस्ताक अंसानी व वृजसुंदर मास्टर एम्पायर थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो