scriptसेना भर्ती नागौर में ही करवाने की मांग | Demand for army recruitment in Nagaur itself | Patrika News

सेना भर्ती नागौर में ही करवाने की मांग

locationनागौरPublished: Sep 11, 2020 11:04:25 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा समिति के चेयरमैन जुएल ओराम को दिया पत्र

सेना भर्ती नागौर में ही करवाने की मांग

रक्षा समिति के चेयरमैन को ज्ञापन देते सांसद हनुमान बेनीवाल।

नागौर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने सेना भर्ती को नागौर मुख्यालय पर ही यथावत रूप से रखे जाने की मांग की है। रक्षा मंत्रालय समिति की बैठक में भी यह मुददा रखा। साथ ही रक्षा समिति के चेयरमैन जुएल ओराम को पत्र भी दिया।
पत्र में बताया कि गत वर्षों से नागौर मुख्यालय पर नियमित रूप से सेना भर्ती हो रही है। इसमें पच्चीस से तीस हजार आवेदन अकेले नागौर से ही आते हैं। इस बार जयपुर जेडआरओ की अेर से नागौर में करवाई जाने वाली भर्ती को बिना किसी ठोस कारण के जोधपुर एआरओ में शामिल करने के प्रस्ताव आर्मी मुख्यालय को भेज दिया गया। इससे नागौर जिले के युवाओं में निराशा है। सेना भर्ती को नागौर जिला मुख्यालय पर यथावत से रखे जाने की मांग की है, ताकि यहां के युवाओं को सेना में भर्ती होने का पूर्ववत ही अवसर मिल सके। उधर, सांसद ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा के मानसून सत्र में नागौर सहित प्रदेशभर के मुद्दे व राजस्थान से सम्बंधित लंबित परियोजनाओ के मुद्दे उठाए जाएंगे।
बैठक में भाग लिया
रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को डिफेंस कमेटी की बैठक में भाग लिया। सांसद ने बैठक के एजेंडे पर चर्चा के साथ नागौर में सेना भर्ती को यथावत रखने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो