नागौर

जायल में नगरपालिका व रीको की उठी मांग

https://www.patrika.com/nagaur-news/
 

नागौरSep 22, 2018 / 06:07 pm

Sharad Shukla

जायल ग्राम पंचायत में जन एजेण्डा बैठक में चर्चा करते प्रतिनिधि।

नागौर/जायल. राजस्थान पत्रिका चेंजमेकर बदलाव के नायक अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत जायल के सभागार में ग्रामीणों ने जन एजेण्डा 2018-23 की कार्ययोजना तय करने का प्रयास किया। जन एजेण्डा के तहत चेंजमेकर, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी व किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर ही चुनाव लडऩा जरूरी है। आमजन अपने क्षेत्र की आवश्यकता व उनकी प्राथमिकताओं को भलीभांति जानते है इसीलिए राजस्थान पत्रिका ने आमजन के बीच जन एजेण्डा तैयार करने का अभिनव प्रयास किया है। बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा व सडक़ मूलभूत आवश्यकता है। क्षेत्र के प्रत्येक घर तक शुद्ध फ्लोराईड मुक्त पानी पहुंचे, प्रत्येक खेत व ढ़ाणियों तक सुगम आवागमन के लिए सडक़ निर्माण, कॉलेज व स्कूलों में रिक्त पद भरवाकर बेहतर शिक्षा व सामुदायिक चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पद भरवाना ही क्षेत्र की प्राथमिकता है। उन्होंने सीवरेज लाइन, गंदे पानी की निकासी, गंदगी निस्तारण प्लाण्ट स्थापित करने को प्राथमिकता बताया । उप सरपंच जतिन रिणवां ने कहा कि सामुदायिक चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, जायल कस्बे को नगरपालिका बनाने, जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी के बीच भ्रष्टाचार की चेन सिस्टम खत्म करने, जायल में महिला पुलिस थाना ही क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकता है। व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश लोमरोड़ ने औद्योगिक विकास के लिए रीको भूमि का विकास, कृषि मण्डी में सहकारी समिति का गठन करने, बस स्टेण्ड निर्माण करने का आग्रह किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र डिडेल ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व स्वीकृत आईटीआई जायल में शुरू नहीं हो पाई, राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं के अधिकांश पद रिक्त हैं, जिससे पढ़ाई चौपट हो रही है। जायल से जिले की तीन तहसीलों में नहरी पानी सप्लाई हो रहा है, लेकिन जायल कस्बे में आज तक नहरी पानी नहीं पहुंच पाया है। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व ढाणी तक इन्दिरा गांधी नहर का मीठा पानी उपलब्ध करवाना ही क्षेत्र की प्रमुख मांग है। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष रामानुज शर्मा ने जायल को रेलवे लाइन से जोडऩे को क्षेत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया। बैठक में वीर तेजा कॉलेज के निदेशक भोमसिंह लोमरोड़, महेन्द्र मेघवाल, रामानन्द सोनी, रामचन्द्र बिडियासर, जुगलकिशोर भाटी, संदीप चतुर्वेदी, गिरधारी बटेसर, माणकचन्द भाटी, अरविन्द चतुर्वेदी, राजेश रलिया, पवन बटेसर, विजयप्रकाश रिणवां, विशाल शर्मा, पप्पू मेहला, गोविन्द चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त किए। विधानसभा समन्वयक भंवरसिंह जेतमान ने पत्रिका चेंजमेकर व जन एजेण्डा संबधी जानकारी दी।
यह है प्रमुख प्राथमिकता
जायल में रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो । जायल ग्राम पंचायत को नगरपालिका घोषित करवाना । सामूदायिक चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति । जायल के राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पद भरवाने । क्षेत्र के सभी गांव व ढाणियों तक पहुंचे इन्दिरा गांधी नहर का मीठा पानी । जायल में सिवरेज लाईन व गंदगी निस्तारण प्लाण्ट की स्थापना । फायर ब्रिगेड की सुविधा । महिला पुलिस थाना । कृषि आधारित औद्योगिक इकाइयों की स्थापना । फसल खराबे का आकलन करने के लिए तहसील के बजाय ग्राम को इकाई मानने ।
जो विकास कर सके उसे ही लाएं आगे
बड़ीखाट.ू कस्बे में राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर -बदलाव के नायक अभियान के तहत ग्राम पंचायत बड़ी खाटू के सभागार में जन एजेंडा 2018-23 को लेकर बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि, प्रबुद्ध जन, चेंजमेकर ,सामाजिक कार्यकर्ता , बेरोजगार युवा , जागरूक नागरिकों द्वारा विचार विमर्श व्यक्त किया गया इस दौरान फुटबाल खिलाड़ी रियाज शेख ने बड़ी खाटू में खेल मैदान को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बड़ी खाटू इतना बड़ा कस्बा होने के बावजूद आज तक आर्मी में किसी का चयन नहीं हुआ। बिना खेलकूद के बच्चे अन्य जगह से टूर्नामेंट जीतकर कस्बे का नाम रोशन कर रहे हैं जबकि खेल मैदान कस्बे में होना बहुत ही जरूरी है। व्याख्याता हनुमान राम बारुपाल ने राजकीय प्राथमिक आदर्श चिकित्सालय , पानी , बिजली समस्याओं का मुद्दा उठाया कहा कि बड़ी खाटू के सभी कार्यालर्यं की दशा खराब है। चिकित्सालय में मरीज लैब टेक्नीशियन और मेलनर्स देख रहे हैं जो कि सबसे बड़ा मुद्दा है। हर बार आश्वासन ही दिया जाता है। जनता जिसे तरह से अपना प्रत्याक्षी चुनते है वह अपने वादों पर खरे नही उतरते।आम आदमी की सुनवाई भी नही करते है। सैयद शौकत अली ने कहा की आने वाले चुनावों में जनता एक दुसरे झांसे में नहीं फंसे।अपनी मर्जी से वोटिंग करे जनता अपनी स्वच्छता से नेता चुने जो सबको साथ लेकर चले आमआदमी की सुनवाई कर सके दु:ख सुख में सबका सहयोग करें, ऐसे नेताओं को आगे लाने का विचार करे महंत नानकदास महाराज , मेघाराम माली , अध्यापक कैलाश सैन , दीपेश्वर गौ सेवा समिति उपाध्यक्ष भोलाराम भाटी , पूर्व पंचायत समिति सदस्य दुर्गाराम थामेत सहित ने बड़ी खाटू कस्बे के रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस गाडियों का ठहराव , रेल्वे स्टेशन बड़ी खाटू के बीच की दो किलोमीटर सडक़ का दोहरीकरण सडक़ बनाना , प्राथमिक चिकित्सालय को सामुदायिक चिकित्सालय में क्रमोन्नति के साथ सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना बड़ी खाटू कस्बे में रोयल्टी मुक्त करना , पानी , बिजली समस्याओ को दूर करना आदि का प्रमुख मुद्दा उठाया गया। इस मौके पर सोहनलाल जांगिड , मुकेश बारुपाल , मोती खान शेरानी , नरपत सिंह कोठारी , समाजसेवी छोटूराम रिणवा , परमज्योति , मनोहरी मेघवाल , राधेश्याम सोनी , दीपक टेलर , सोहनलाल प्रजापत , शब्बीर अहमद , सदर अब्दुल गफूर सहित महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
समस्याओं पर हुई चर्चा
जसवंतगढ़. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत जन एजेंडा 2018-23 को लेकर शुक्रवार को स्थानीय गांधी चौक मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे चेंजमेकर के अलावा कस्बे के दुकानदारों व अन्य लोगों ने भाग लिया। दुकानदार बाबुलाल सरोलिया ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना की। बैठक मे कस्बे मे व्याप्त विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर दुकानदार बाबुलाल सरोलिया, सुरेशकुमार शर्मा, कानसिंह डाबड़ी, बोदुसिंह, जगदीश प्रसाद स्वामी, भंवरसिंह, भंवरलाल प्रजापत, शुभम जांगीड़, उसमान गौरी, मंगतुराम बावरी, सत्यनारायण शर्मा, वासुदेव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.