थाने के सामने किया धरना-प्रदर्शन, चार आरोपी गिरफ्तार
नागौरPublished: Oct 12, 2022 11:19:04 pm
-विधायक मुरावतिया ने लगाया पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप
- मकराना में दलित महिला के साथ मारपीट का मामला


मकराना- प्रकरण को लेकर एएसपी चौधरी को ज्ञापन देते विधायक मुरावतियां तथा जूसरी सरपंच भाकर सहित अन्य।
मकराना (nagaur). सदर बाजार स्थित ब्राह्मणों के टीबे पर सोमवार को एक दलित महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में बुधवार को मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया तथा जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर की अगुवाई में लोगों ने पुलिस थाना के सामने धरना प्रदर्शन कर एएसपी गणेशराम चौधरी को ज्ञापन दिया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।