दो पार्षदों का एरिया होने के बाद भी हालत खराब
यह क्षेत्र वार्ड नंबर 19 एवं 10 के एरिया में आता है। लोगों को उम्मीद थी कि इस क्षेत्र में दो पार्षदों का एरिया होने का फायदा मिलेगा, लेकिन क्षेत्रवासियों से मुलाकात हुई तो पता चला कि यह गलतफहमी भी अब टूट गई। लोगों का कहना है कि दोनों ही पार्षदों से लंबे समय से आग्रह किया जा रहा है, लेकिन सुनवाई उनकी नहीं हो रही है। हमेें तो समस्या का समाधान चाहिए, चाहे वार्ड किसी का भी हो। अफसोजनक स्थिति यह है कि वोट मांगते समय यही पार्षद वायदों की झड़ी लगा देते हैं। चुनाव के बाद फिर जनता केा ही भूल जाते हैं।
जनता कहिन...
दो साल पहले सीवरेज लाइन डाली गई तो सोचा था कि अब गंदे पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी, लेकिन परिणाम इसके विपरीत मिला है। गंदे पानी के कारण क्षेत्र में रहना ही मुश्किल हो गया है।
रेखा, गृहणी, बाड़ीकुआं
सीवरेज की वजह से नुकसान हो रहा है। गंदगी के कारण इतनी दुर्गन्ध फैली रहती है तक आने-जाने में कोई दिक्कत होती है। रास्ता भी बेहद खराब हो गया है।
ममता, गृहणी बाड़ीकुआं
बाड़ीकुआं क्षेत्र में सीवरेज लाइन डाले जाने के बाद अधिकारी इस मोहल्ले को भूल गए। यहां पर पूरे दिन गंदा पानी निकलकर सडक़ पर बहता रहता है। गंदगी व दुर्गन्ध के कारण बच्चों एवं महिलाओं की हालत खराब हो जाती है।
हनुमान सोलंकी, बाड़ीकुआं
सीवरेज लाइन की वजह से इसका पानी घरों एवं सडक़ों पर जा रहा है। इसकी वजह से यहां पर रहना ही मुश्किल हो गया है। घरों की बुनियाद में पानी जा रहा है। इसके कारण घरों के गिरने का खतरा भी अब डराने लगा है। संबंधित विभाग को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेहमान तक नहीं आना चाहते हैं।
रामनिवास सांखला, बाड़ीकुआं
राजनीतिक ईगो कारण जनता को भूले
इस संबंध में वार्ड 19 के पार्षद धर्मेन्द्र पंवार से बातचीत हुई तो बताया कि बाड़ीकुआं क्षेत्र की समस्या के लिए उनकी ओर से आयुक्त एवं सभापति को कई बार मिलकर अवगत कराया गया, लेकिन राजनीतिक ईगो के कारण जनता की समस्या का समाधान नहीं किया गया।
बन जाएगी सडक़
बाड़ीकुआं क्षेत्र का कुछ हिस्सा वार्ड 10 के एरिया में आता है। इस क्षेत्र के पार्षद ओमप्रकाश मेघवाल का कहना है कि हालांकि उनके वार्ड क्षेत्र में बाड़ीकुआं के महज दो मकान ही आते हैं। इसके बाद भी उनकी ओर से सभापति व आयुक्त से मिलकर इसका समाधान कराने का प्रयास किया गया है। नगरपरिषद के एक्सईएन रामप्रसाद मीणा की ओर से आश्वास भी दिया गया कि न केवल तीन दिनों में यहां पर सीसी रोड सडक़ का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा, बल्कि चेंबर से इसके लिए अलग से पाइपपाइन निकालकर गंदे पानी की निकासी सडक़ के दोनों ओर निर्मित होने वाली नालियों में डाला जाएगा।
इनका कहना है...
पीडल्यूडी जल्द ही वहां पर सडक़ निर्माण का कार्य शुरू करने वाली है। सडक़ बनने के साथ ही नालियां भी बनेंगी। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।
रामप्रसाद मीणा, एक्सईएन नगरपरिषद