script

‘भक्ति जीवन को सरस बनाती हैÓ

locationनागौरPublished: Jul 02, 2020 07:51:04 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

रामपोल सत्संग भवन में चातुर्मास की धर्म सभा

'भक्ति जीवन को सरस बनाती हैÓ

नागौर. धर्मसभा को सम्बोधित करते महाराज एवं कथा श्रवण करते श्रद्धालु।

नागौर. शहर के रामपोल सत्संग भवन में रामनामी महंत मुरलीराम महाराज के सान्निध्य में चातुर्मास की धर्म सभा आयोजित की गई।
इसमें कथावाचक राधेश्याम महाराज वृंदावन वाले ने कहा कि भक्ति मार्ग के राम नाम सुमिरन में जितनी श्रद्धा की गहराई होगी, उतना ही जीवन कोमल व पवित्र बनेगा। जलेबी का दृष्टांत देते हुए कहा कि जिस तरह जलेबी रस में डूबर पूर्णत्व प्राप्प्त करती है उसी तरह श्रद्धा व भक्ति में गहराई तक डूबना पड़ता है। भक्ति जीवन को सरस बनाती है। भक्ति एक प्रकार का बावला पन है, जो हमें निष्कपट बनाती है। कर्म मार्ग में जब तक निष्काम भाव नहीं आता तब तक मुक्ति नहीं होती। बाल्यावस्था को भक्ति कहते है, जिस तरह बालक का जीवन निष्कपट होता है उसी प्रकार भक्तों का जीवन भी निष्कपट होता है। उन्होंने कहा कि भक्ति विरला ही कर पाता है इसका उदाहरण देते हुए बताया कि कामी, क्रोधी, लालची इनसे भक्ति ना हो और भक्ति करे कोई सूरमा जाति वरण सब कोय। इस मौके पर बाल संत राम गोपाल महाराज, नंदलाल प्रजापत, कांतिलाल कंसारा, राधेश्याम सांखला सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
पुलिस जवानों को मास्क वितरित
नागौर. राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की ओर से डीडवाना थाने में मास्क वितरित किए गए। प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निर्मला शर्मा ने मास्क अपने हाथों से बनवाए तथा थाने में जवानों को वितरित किए।
उन्होंने बताया कि थाने में द्वितीय अधिकारी अयूब खान, हैड कांस्टेबल बाबूलाल बिश्नोई, कांस्टेबल सरोज को मास्क दिए गए। वहीं रोल थाने के मुंशी मोटाराम व कांस्टेबल दुली को मास्क प्रदान किए। इस दौरान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निर्मला शर्मा, प्रदेश महामंत्री ब्रह्मदेव शर्मा, प्रदेश प्रचार मंत्री निर्जरा शर्मा, जिला महामंत्री पूनम भोजक, डीडवाना शहर अध्यक्ष डिम्पल पाठक मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो